Pages

Labels

Sunday, March 31, 2013

UPTET-तीन अप्रैल को हो सकती है सुनवाई,शिक्षक भर्ती नियमावली का ब्यौरा हाईकोर्ट में पेश करेगी राज्य सरकार

UPTET-शिक्षक भर्ती नियमावली का ब्यौरा  हाईकोर्ट में पेश करेगी राज्य सरकार
•टीईटी जांच रिपोर्ट भी देगी सरकार
•तीन अप्रैल को हो सकती है सुनवाई
•अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। राज्य सरकार शिक्षक भर्ती के लिए संशोधित की गई अध्यापक भर्ती नियमावली को भी हाईकोर्ट में प्रस्तुत करेगी। वह हाईकोर्ट की वृहद पीठ को बताएगी कि नियमावली में टीईटी मेरिट के स्थान पर शैक्षिक मेरिट को क्यों किया गया। इसके अलावा टीईटी की जांच रिपोर्ट भी पेश की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग का मानना है कि उसके तर्कों से हाईकोर्ट संतुष्ट होकर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दे सकता है। शिक्षक भर्ती मामले में अब 3 अप्रैल को सुनवाई होनी की उम्मीद है। वृदह पीठ ही यह तय करेगी कि शिक्षक भर्ती के लिए अपनाई गई प्रक्रिया ठीक है या नहीं।उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है।
राज्य सरकार इस कमी को देखते हुए टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों को सीधे सहायक अध्यापक रखना चाहती है। इसके लिए 72,825 पदों के लिए विज्ञापन निकाल कर आवेदन मांगे गए। इन पदों के लिए 69 लाख आवेदन आए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने मेरिट सूची में आए हुए आवेदकों की 4 फरवरी 2013 से काउंसलिंग भी शुरू करा दी थी, लेकिन हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी। हाईकोर्ट में पहले डबल बेंच में शिक्षक भर्ती संबंधी मामले की सुनवाई हो रही थी। शिक्षक भर्ती में टीईटी को लेकर उठे सवालिया निशान पर पूरा ब्यौरा हाईकोर्ट ने मांगा गया था। बेसिक शिक्षा विभाग ने डबल बेंच को पूरी जानकारी दी थी, लेकिन अब यह मामला वृहद पीठ के हवाले कर दिया गया है।
बेसिक शिक्षा विभाग अब इसके आधार पर वृहद पीठ के समक्ष पूरा मामला रखेगा। इसमें बताया जाएगा कि शिक्षक भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा अध्यापक नियमावली बदली गई है। नियमावली में शैक्षिक मेरिट को आधार बनाया गया है। टीईटी को केवल पात्रता परीक्षा माना गया है। इसके अलावा यह भी बताया जाएगा कि टीईटी में गड़बड़ी की जांच रमाबाई नगर की पुलिस ने की थी। इस जांच के आधार पर मुख्य सचिव जावेद उस्मानी की अध्यक्षता में गठित कमेटी भी जांच कर चुकी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। बेसिक शिक्षा विभाग का मानना है कि हाईकोर्ट की वृहद पीठ उनके तर्कों से संतुष्ट होकर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दे देगी।
•टीईटी जांच रिपोर्ट भी देगी सरकार
•तीन अप्रैल को हो सकती है सुनवाई

Tuesday, March 26, 2013

UGC NET-यूजीसी नेट के नतीजे घोषित

UGC NET-यूजीसी नेट के नतीजे घोषित
नई दिल्ली। यूजीसी-नेट की पिछले साल 30 दिसंबर को हुई परीक्षा का परिणाम सोमवार रात घोषित कर दिया गया। इसमें 7.8 लाख प्रतिभागियों में से 39,226 सफल रहे हैं।
यूजीसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक 39,226 परीक्षार्थियों ने लेक्चररशिप की योग्यता हासिल कर ली है। इनमें से 3669 प्रतिभागियों ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए क्वालिफाई किया है। मालूम हो कि परीक्षा देशभर में 77 सेंटरों पर हुई थी। इसमें 78 विषय पर आधारित वैकल्पिक प्रश्न पूछे गए थे।

uppcs-पीसीएस 2011 मुख्य परीक्षा परिणाम के लिए अभी और प्रतीक्षा करनी होगी।

जागरण ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को पीसीएस 2011 मुख्य परीक्षा परिणाम के लिए अभी और प्रतीक्षा करनी होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा परिणाम घोषित करने की योजना को कुछ दिनों के लिए टाल दिया है। माना जा रहा है कि आयोग के नए चेयरमैन की ताजपोशी के बाद ही परिणाम आएगा।

सत्र नियमित करने के लोक सेवा आयोग के दावे में दम नहीं दिख रहा है। अब पीसीएस 2011 मुख्य परीक्षा को ही ले लिया जाय। यह दिसंबर 2011 में हुई थी। करीब एक साल बाद गत नवंबर में परीक्षा परिणाम घोषित करने की बात कही गई। लेकिन परिणाम नहीं आया। कुछ दिन बाद फरवरी और फिर मार्च में परीक्षा परिणाम आने के दावे किए गए। प्रतियोगी छात्र परिणाम घोषित करने की लगातार मांग करते आ रहे हैं। इसके लिए वे कई बार आयोग कार्यालय पर प्रर्दशन कर चुके हैं। लेकिन स्थिति ढाक के तीन पात। जाहिर है प्रतियोगी छात्रों के लिए दुश्वारियां बढ़ती जा रही है। पर उनका इंतजार अभी और लंबा होने वाला है। दरअसल आयोग के वर्तमान चेयरमैन मल्कियत सिंह 31 मार्च को सेवानिवृत होने वाले हैं। जाहिर है नए चेयरमैन की नियुक्ति के बाद ही परिणाम घोषित करना संभव होगा।

गौरतलब है कि नए चेयरमैन की नियुक्ति में काफी वक्त लग सकता है। सूत्रों के मुताबिक परिणाम में विलंब के लिए चेयरमैन व आयोग के सदस्यों का एकमत नहीं होना एक प्रमुख कारण रहा है। फरवरी में परिणाम घोषणा करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई थी। सोमवार को आयोग की एक बैठक में परिणाम को लेकर चर्चा भी हुई। उधर सोमवार को ही प्रतियोगी छात्रों ने आयोग के सचिव को संबोधित ज्ञापन देकर परिणाम शीघ्र घोषित करने का आग्रह किया।


उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की सत्र जून 2013 की परीक्षाएं 28 मई से शुरू

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की सत्र जून 2013 की परीक्षाएं 28 मई से शुरू होकर 22 जून 2013 तक चलेंगी। छात्रों को आपत्तियां दर्ज कराने का 10 दिन का समय दिया गया है। विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट यूपीआरटीओयू.एसी.इन पर देखा जा सकता है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रेम प्रकाश दुबे ने बताया कि यदि किसी छात्र या परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक को कोई आपत्ति हो तो विश्वविद्यालय को 10 दिन के भीतर अवगत करा सकता है। इसके लिए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में प्रादेशिक हेल्प काउंटर खोला गया है। परीक्षार्थी 0532-2447038 पर सुबह 10 बजे से सायं पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को 24 मई के बाद प्रवेश पत्र निर्गत किए जाएंगे।
news source-dainik jagran

TET-केंद्र ने उत्तर प्रदेश समेत 13 राज्यों को दी छूट, बस टीईटी पास करना होगा

TET-केंद्र ने उत्तर प्रदेश समेत 13 राज्यों को दी छूट, बस टीईटी पास करना होगा
बीएड-बीटीसी ही नहीं स्‍नातक भ्‍ाी बनेंगे शिक्ष्‍ाक

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए अब यूपी समेत 13 राज्यों को विशेष छूट प्रदान की है। इन राज्यों में बीटीसी अथवा बीएड का कोर्स कर चुके बेरोजगारों के अलावा सामान्य स्नातक भी टीईटी (शिक्षक योग्यता परीक्षा) पास कर शिक्षक बन सकेंगे। अभी तक केवल प्रशिक्षित उम्मीदवारों को ही टीईटी परीक्षा में शामिल होने की छूट थी।
उल्लेखनीय है सर्वशिक्षा अभियान के तहत देश में लगभग बीस लाख शिक्षकों के नए पद सृजित हुए थे। इनमें से 12 लाख से अधिक पदों पर भर्ती हो चुकी है, लेकिन सात लाख पद अभी भी भरे जाने हैं, जबकि पहली अप्रैल से पूरे देश में आरटीई एक्ट प्रभावी हो जाएगा। रिक्त पदों पर भर्ती के लिए बार-बार टीईटी कराने के बाद भी प्रशिक्षित उम्मीदवार पर्याप्त संख्या में नहीं मिल पा रहे हैं। शिक्षकों की भर्ती में पीछे रहने वाले राज्यों के अनुरोध पर बीएड की डिग्री हासिल करने वालों को भी प्राइमरी शिक्षक बनने की छूट दी गई, लेकिन काफी पद नहीं भरे जा सके हैं। इन राज्यों में प्रशिक्षित शिक्षक तो हैं, लेकिन वे टीईटी नहीं पास कर पा रहे हैं।
मानव संसाधन मंत्री पल्लम राजू ने बताया इस समस्या को दूर करने के लिए 13 राज्यों में अप्रशिक्षित सामान्य ग्रेजुएट को भी टीईटी में शामिल होने तथा परीक्षा पास करने पर सीधे शिक्षक नियुक्त करने की छूट दे दी गई है। छूट पाने वाले राज्यों में बिहार में 2,05,378 तथा उत्तर प्रदेश में 1,59,087 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इनके अलावा जिन राज्यों में स्नातकों को सीधे शिक्षक पद पर भर्ती की छूट दी गई है उनमें हिमाचल प्रदेश में 2203, उत्तराखंड में 9270, पश्चिम बंगाल में 61,623 तथा मध्य प्रदेश 79,110 पद रिक्त हैं।

Monday, March 25, 2013

UPPCS-लोअर ही नहीं यूडीए एलडीए की भी भर्ती

UPPCS-लोअर ही नहीं यूडीए एलडीए की भी भर्ती
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग जल्द आयोजित करेगा परीक्षाइलाहाबाद । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में जुटे प्रतियोगी अब अवसरों के लिए तैयार हो जाएं। आने वाले तीन महीने में उन्हें एक के बाद एक लगातार तीन बड़े अवसर मिलने जा रहे हैं। पीसीएस-2013 के लिए शनिवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है। अगले महीने समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा के तकरीबन 400 पदों के लिए आवेदन मांगे जाने की तैयारी है। प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट निकलने तक पदों की यह संख्या 800 से अधिक होने की बात कही जा रही है। इतना ही नहीं इसके साथ वन सरंक्षक के 500 से अधिक पदों पर भी भर्ती होगी। दोनों तरह के इन पदों के लिए नोटिफिकेशन तैयार किया जा रहा है। अगले महीने इसके जारी होने की उम्मीद है। भर्ती का यह सिलसिला यहीं नहीं थमने जा रहा। इसके तुरंत बाद लोअर सबऑर्डिनेट के लिए भी नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद है।
पीसीएस, लोअर सबऑर्डिनेट तथा समीक्षा-अधिकारी स्नातक योग्यता वाली आयोग की इन तीन भर्तियों का सभी प्रतियोगियों को बेसब्री से इंतजार होता है। आयोग की ओर से जारी कैलेंडर में पीसीएस और लोअर सबऑर्डिनेट भर्ती की परीक्षा का कार्यक्रम तो घोषित किया गया है, लेकिन समीक्षा अधिकारी के साथ वन संरक्षक भर्ती के बारे में उसमें कोई जिक्र नहीं है। ऐसे में इन दोनों भर्तियों की घोषणा प्रतियोगियों के लिए चौंकाने वाली होगी। बाधा नहीं आई तो अगले महीने नोटिफिकेशन जारी होने के साथ आवेदन भी शुरू हो जाएगा। आयोग ने लोअर सबऑर्डिनेट में शामिल पदों पर भर्ती के लिए भी 28 जुलाई को प्रारंभिक परीक्षा कराने की घोषणा की है।

Saturday, March 23, 2013

UPPCS-पीसीएस को आवेदन आज से(23/03/2013)


UPPCS-पीसीएस को आवेदन आज से(23/03/2013)
इलाहाबाद। पीसीएस-2013 के लिए शनिवार से आवेदन किया जा सकेगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से इसकी सूचना आयोग वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। आवेदन सिर्फ आनलाइन किया जा सकेगा। इससे संबंधित जानकारी भी साइट पर लोड कर दी गई है। आवेदन फीस 20 अप्रैल तक जमा होगी। फार्म 25 अप्रैल तक भरे जा सकेंगे।
NEWS SOURCE-AMAR UJALA
for more details related to uppcs log on http://uppsc.up.nic.in/

Wednesday, March 20, 2013

UP-अशंकालिक अनुदेशकों के शासनादेश में आंशि‍क परिवर्तन

UP-अशंकालिक अनुदेशकों के शासनादेश में आंशि‍क परिवर्तन
प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही 43 हजार अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती के लिए एक बार फिर विज्ञापन को संशोधित किया गया है। नये शासनादेश के अनुसार अभ्यर्थियों के विभिन्न कक्षाओ में प्राप्त अंकों के योग के स्थान पर अब अंकों के योग के औसत के अनुसार वर्गवार वरीयता सूची जारी की जायेगी।
उत्तर प्रदेश शासन के सचिव सुनील कुमार द्वारा जारी शासनादेश 22-02-2013 के द्वारा अंशकालिक अनुदेशकों के शासनादेश में आंशिक परिवर्तन किया गया है, उक्‍त शासनादेश के अनुसार आवेदन पत्र में उल्लि‍खि‍त हाईस्‍कूल, इण्‍टरमीडिएट, स्‍नातक एवं सम्‍बन्धित डिग्री/­डिप्‍लोमा के प्राप्‍ताकों के प्रतिशत के योग के स्‍थान पर औसत के आधार पर वरीयता सूची, वर्गवार, श्रेणीवार प्रथक-2 अवरोही क्रम में तैयार की जायेगी । दो अभ्‍यर्थियों के अंक समान होने पर अधिक आयु वाले को वरीयता दी जायेगी। यदि आयु भी बराबर होगी तो उनके एलफाबेटस नाम के आधार पर वरीयता दी जायेगी। अशंकालिक अनुदेशकों का मानदेय नकद/चेक के माध्‍यम से नहीं किया जायेगा, उनको सीधे खाते में धनराशि प्रेषित की जायेगी, इस हेतु खण्‍ड शिक्षा अधिकारी को सम्‍बन्धित प्रधानाध्‍यापक से उपस्थिति सत्‍यापन कराकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्‍ध करायी जायेगी, तदनुसार भुगतान की कार्यवाही सम्‍पादित की जायेगी
news source-JNI

betet- मा. शिक्षक नियुक्ति से हटी रोक, सहरसा की पात्रता परीक्षा रद

betet- मा. शिक्षक नियुक्ति से हटी रोक, सहरसा की पात्रता परीक्षा रद
पटना : पटना हाईकोर्ट ने सहरसा में माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए हुई पात्रता परीक्षा को रद करते हुए शेष जिलों में नियुक्ति पर लगी रोक हटा ली है। पात्रता परीक्षा पिछले साल 17 फरवरी को हुई थी। अब यहां नए सिरे से परीक्षा होगी। अदालत ने अन्य जिलों में प्रश्नपत्र लीक होने के बाद की गई कार्रवाई के बारे में सरकार से जानकारी मांगी है। अगली सुनवाई 30 मार्च को होगी। न्यायाधीश मिहिर कुमार झा की पीठ ने सोमवार को विल्सन की याचिका पर सुनवाई करते हुए पात्रता परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर उच्चस्तरीय कमेटी भी गठित करने का निर्देश दिया। इसके लिए शिक्षा विभाग को 30 मार्च तक स्थिति स्पष्ट करनी होगी कि शिकायतें मिलने के बाद क्या कार्रवाई की गई थी? अगली तिथि को यह भी बताना होगा कि उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित की गई अथवा नहीं?
news source-dainik jagran

for career notes and news join this page---
https://www.facebook.com/pages/Indian-coaching-institute-for-competitive-exams/123271261129860?ref=hl

uppcs 2013 online application---23/03/2013 last date--30/04/2013

uppcs 2013 online application---23/03/2013 last date--30/04/2013
अगले सप्ताह घोषित होगा पीसीएस 2011 का परिणाम
इलाहाबाद : प्रतियोगी छात्रों का इंतजार कुछ हद तक खत्म होने को है। पीसीएस 2011 मुख्य परीक्षा के रिजल्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उम्मीद है अगले सप्ताह तक रिजल्ट घोषित हो जाएगा। सब कुछ योजनाओं के अनुसार रहा तो इसके बाद साक्षात्कार करा कर जून तक अंतिम परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा 2011 की प्रारंभिक परीक्षा 26 जून 2011 को आयोजित की गई थी। आयोग को कुल 1,86,567 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे, जबकि परीक्षा में कुल 1,12,621 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। प्रारंभिक परीक्षा में करीब 9,140 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। मुख्य परीक्षा दिसंबर 2011 में हुई थी। अधिकारियों के मुताबिक आयोग की कोशिश है कि आने वाले तीन माह के दौरान साक्षात्कार कराकर अंतिम रिजल्ट घोषित कर दिया जाए। इसके बाद पीसीएस 2012 मुख्य परीक्षा के परिणाम पर काम शुरू होगा। पीसीएस 2012 मुख्य परीक्षा गत जनवरी में संपन्न हुई थी। सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (लोअर सबार्डिनेट) 2008 व 2009 मुख्य परीक्षा के परिणाम भी शीघ्र घोषित किए जाने पर तेजी से काम चल रहा है।
news source-dainik jagran


Wednesday, March 13, 2013

UPTET-सहायक अध्यापक भर्ती मामला फुल बेंच को रेफर

UPTET-सहायक अध्यापक भर्ती मामला फुल बेंच को रेफर
• अमर उजाला ब्यूरो
इलाहाबाद। सहायक अध्यापकों की भर्ती टीईटी मेरिट पर होगी या शैक्षिक गुणांक पर इसका फैसला अब तीन जजों की पूर्ण पीठ करेगी। मामले की सुनवाई कर रही खंडपीठ ने मंगलवार को नई परिस्थितियों पर विचार करते हुए इसे निस्तारण के लिए उसी पूर्ण पीठ को भेजने का निर्णय सुनाया जो बीएड अभ्यर्थियों के मामले में प्रभाकर सिंह केस में सुनाए गए खंडपीठ के आदेश की सुनवाई करेगी। इस प्रकरण को मुख्य न्यायाधीश के समक्ष भेज दिया गया है।
सहायक अध्यापकों की भर्ती के मामले में न्यायालय को अवगत कराया गया कि एकल न्यायाधीश ने प्रभाकर सिंह केस में दिए खंडपीठ के फैसले को स्पष्टीकरण के लिए पूर्णपीठ को रिफर कर दिया है। प्रभाकर सिंह केस में खंडपीठ ने बीएड डिग्री धारी अभ्यर्थियों को बिना टीईटी उत्तीर्ण किए सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने का निर्देश दिया था।
कोर्ट का कहना था कि यदि इस स्तर पर मौजूदा याचिका पर कोई आदेश दिया जाता है और वह पूर्णपीठ के निर्णय जो कि अभी आना बाकी है से असंगत होता है तो फिर से वैधानिक समस्या पैदा हो जाएगी। इस स्थिति मेें यदि दोनों मामले एक साथ सुने जाएं तो बेहतर होगा। न्यायालय ने बड़ी संख्या में नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगारों की स्थिति पर भी चिंता जताई।
news source-amar ujala 
note-mamale par sunvai  3 april,2013  ko honga.


Monday, March 11, 2013

uptet-next hearing date of uptet prt stay is 12 march 2013 in allahabad hc

uptet-next hearing date of uptet prt stay is 12 march 2013 in allahabad hc
CAUSE LIST ALLAHABAD
Additional Cause List 12/03/2013
COURT NO.33
HON'BLE MR. JUSTICE SUSHIL
HARKAULI
HON'BLE MR. JUSTICE MANOJ MISRA
SPECIAL APPEAL
5. DF 150/2013 NAVIN SRIVASTAVA
AND OTHERS ABHISHEK SRIVASTAVA
SHASHI NANDAN
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS
C.S.C.
C.B.YADAV
note-aaj vakilo ke hadtal ke karan sunvai nahi ho paya.

Friday, March 8, 2013

uptet-next hearing date of upprt stay is 11/03/2013


Case Status - Allahabad

Pending
Special Appeal : 150 of 2013 [Allahabad]
Petitioner: NAVIN SRIVASTAVA AND OTHERS
Respondent: STATE OF U.P. AND OTHERS
Counsel (Pet.): ABHISHEK SRIVASTAVA
Counsel (Res.): C.S.C.
Category: Special Appeals Special Appeals-Against Final Order Of Single Judge In Writ Petition
Date of Filing: 29/01/2013
To Be Listed on: 11/03/2013 in Court No. 33

------------------------------------------------------------------------------------------------
CAUSE LIST ALLAHABAD
Additional Cause List 11/03/2013
COURT NO.33
HON'BLE MR. JUSTICE SUSHIL
HARKAULI
HON'BLE MR. JUSTICE MANOJ MISRA
SPECIAL APPEAL
5. DF 150/2013 NAVIN SRIVASTAVA
AND OTHERS ABHISHEK SRIVASTAVA
SHASHI NANDAN
Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS
C.S.C.
C.B.YADAV

Tuesday, March 5, 2013

UPTET--NEXT HEARING DATE OF UP PRT STAY IS 06/03/2013

UPTET--NEXT HEARING DATE OF UP PRT STAY  IS 06/03/2013 IN HC

Case Status - Allahabad

Pending
Special Appeal : 150 of 2013 [Allahabad]
Petitioner: NAVIN SRIVASTAVA AND OTHERS
Respondent: STATE OF U.P. AND OTHERS
Counsel (Pet.): ABHISHEK SRIVASTAVA
Counsel (Res.): C.S.C.
Category: Special Appeals Special Appeals-Against Final Order Of Single Judge In Writ Petition
Date of Filing: 29/01/2013
Next Listing Date (Likely): 06/03/2013
This is not an authentic/certified copy of the information regarding status of a case. Authentic/certified information may be obtained under Chapter VIII Rule 30 of Allahabad High Court Rules. Mistake, if any, may be brought to the notice of OSD (Computer).
 note----rejoinder abhi tet ke vakilo ne dakhil nahi kiya hai,kal (4 march) court me harkauli nahi aaye the  to case court no 29 me transafar huaa,magar samyabhav ke karan sunvai nahi huaa  aur 6 march ka date mila.ab 6 march ko court no 33 me harkauli punh is case ko sunege(agar avakas par n rahe to anayatha court no 29).