Pages

Labels

Tuesday, July 31, 2012

HPTET-शिमला- जेबीटी शिक्षक बनने के लिए टीईटी पास होना जरूरी

Good news for supporter of TET Merit.
HPTET-शिमला- जेबीटी शिक्षक बनने के लिए टीईटी पास होना जरूरी
अब हिमाचल प्रदेश में जेबीटी शिक्षकों की भर्ती की तैयारी के लिए सरकारी स्‍तर पर काम जारी है। इसके लिए नए नियम तैयार कर दिए गए हैं।

शिक्षा विभाग ने जेबीटी शिक्षक बनने के लिए नए नियमों में टीईटी (टीचर एलिजीबिल्टी टेस्ट) की अनिवार्यता को लागू किया है। इसके तहत जेबीटी शिक्षक बनने के लिए भविष्य में टीईटी पास करना जरूरी होगा।

नियम में यह साफ किया गया है कि टीईटी की मेरिट के आधार ही जेबीटी शिक्षकों को नियुक्तियों में प्राथमिकता दी जाएगी।
जिले में जितनी सीटें खाली होंगी, उतनी सीटों के लिए मेरिट टीईटी में हासिल अंकों से तैयार की जाएगी। शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को शीघ्र ही सरकार से मंजूरी मिलनी भी तय है।

मंजूरी मिलते ही ऐसा पहली बार होगा, जब जेबीटी शिक्षक बनने के लिए टीईटी की मेरिट को आधार बनाया जाएगा।

इससे पहले प्रदेश में दो साल जेबीटी प्रशिक्षण हासिल करने वाले प्रशिक्षुओं को उनके बैच के आधार पर ही नियुक्ति मिलती थी।NEWS SOURCE-NEWS4EDUCATION.COM

UPTET-टीईटी उत्तीर्ण का स्कूलों में हो समायोजन : तोमर


UPTET-टीईटी उत्तीर्ण का स्कूलों में हो समायोजन : तोमर

सहारनपुर  : उत्तर प्रदेश प्रशिक्षित स्नातक संघ के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र कुमार तोमर ने प्रदेश सरकार से टीईटी उत्तीर्ण करने प्रत्येक अभ्यर्थी का स्कूलों में समायोजन कराने की माग की। उन्होंने कहा कि एक ओर इससे प्रदेश में शिक्षकों का टोटा पूरा होगा, दूसरी ओर टीइटी अभ्यर्थी को भी नौकरी मिल जायेगी। उन्होंने कहा प्रदेश में लाखों शिक्षकों के पद खाली पड़े है।

रविवार को संघ कार्यालय पर हुई बैठक में जिलाध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि बीएड डिग्रीधारकों को सरकार से कई उम्मीदें है। टीईटी उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को स्कूलों में समायोजित करने से शिक्षकों की कमी पूरी हो सकेगी। ललतेश गर्ग व राजेश कुमार का कहना था कि बीएड डिग्रीधारकों को अपना हक प्राप्त करने के लिए संगठन को मजबूत करना चाहिए। उन्होंने टीईटी संकट के लिए पूर्ववर्ती सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने पूर्व सरकार को कोसते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनावी फायदे के लिए नियुक्तियों को लटकाये रखा। वर्तमान सरकार को चाहिए टीइटी अभ्यर्थियों के रूप में तैनात दे। उन्होंने कहा कि टीइटी अभ्यर्थियों ने बहुत संघर्ष किया है। उनकों संघर्षो का फल मिलना चाहिए।

बैठक को अश्वनी गौतम, नफे सिंह गुर्जर, अरुण शर्मा, प्रदीप धीमान, राजेश पुंडीर, नवीन कुमार, अरविंद कुमार, रोशन लाल, महक सिंह, सुधा शर्मा, शिखा शर्मा, अंजलि पंवार, प्रवीण कुमार, राजकुमार आदि उपस्थित रहे। NEWS SOURCE-DAINIK JAGRAN 31/07/12

JTET-टेट से ही होगी शिक्षकों की नियुक्ति

JTET-टेट से ही होगी शिक्षकों की नियुक्ति
रांची : सरकारी या निजी प्रारंभिक स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) पास करना जरूरी होगा। राज्य सरकार ने दो साल बाद इससे संबंधित आदेश जारी किया है। माध्यमिक सह प्राथमिक शिक्षा निदेशक ममता द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अब कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) द्वारा 23 अगस्त 2010 को जारी रेगुलेशन के आलोक में ही होगी।

उल्लेखनीय है केंद्र सरकार ने निश्शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम, 2009 के आलोक में एनसीटीई को एकेडमिक अथॉरिटी घोषित करते हुए इसे शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवश्यक अर्हता तय करने का निर्देश दिया था। इसके बाद एनसीटीई ने शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर रेगुलेशन जारी किया, जिसमें कक्षा एक से चार तक तथा पांच से आठ तक के शिक्षक के लिए जहां अलग-अलग अर्हता घोषित की गई, वहीं शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया। इस योग्यता को निजी स्कूलों में भी अनिवार्य किया गया है। निजी स्कूलों के लिए केंद्रीय स्तर पर टीइटी आयोजित करने की जिम्मेदारी सीबीएसई को दी गई है। सीबीएसई यह परीक्षा दो बार ले चुकी है, जबकि राज्य स्तर पर एक भी परीक्षा नहीं हुई है। सरकार ने पिछले साल प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति प्रारंभिक परीक्षा को ही टीईटी घोषित कर दिया था, लेकिन एनसीटीई रेगुलेशन के अन्य प्रावधान को लागू नहीं करने के कारण झारखंड हाई कोर्ट ने इस परीक्षा को ही रद कर दिया। अब प्रस्तावित प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली में एनसीटीई रेगुलेशन के सभी प्रावधान को शामिल किया गया है। news source-dainik jagran 17/07/12

ITBP-आइटीबीपी भर्ती की तारीख और स्थान बदले


ITBP-आइटीबीपी भर्ती की तारीख और स्थान बदले
30 जुलाई से बुखारा कैंप में प्रस्तावित थी भर्ती

- लाखों अभ्यर्थियों के पहुंचने का था अनुमान

 बरेली : भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी) के बुखारा कैंप में होने वाली भर्ती के स्थान और तिथि में बदलाव किया गया है। अब यह भर्ती 13 अगस्त से पंजाब के भटिंडा में आइटीबीपी के नेशनल डिजास्टर रेस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) कैंप में होगी। बरेली प्रशासन के अनुरोध पर आइटीबीपी प्रशासन ने यह फैसला लिया है।

UPBTC- चयन के बाद भी नहीं मिला प्रवेश

UPBTC- चयन के बाद भी नहीं मिला प्रवेश
हापुड़ : शासन द्वारा निजी कालेजों को मान्यता न मिलने का खामियाजा बीटीसी प्रशिक्षण-2011 में प्रवेश की आस में बैठे क्षेत्र के सैकड़ों अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ रहा है। मेरिट लिस्ट में चयनित होने के बावजूद जनपद गाजियाबाद और हापुड़ के सैकड़ों अभ्यर्थी प्रवेश के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। प्रवेश न मिलने की स्थिति में इन अभ्यर्थियों ने अगले सत्र में उन्हें प्राथमिकता से प्रवेश दिए जाने की मांग की है।

बीटीसी प्रशिक्षण 2011 के लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व स्नातक के अंकों के आधार पर मेरिट लगाई गयी थी। मेरिट के आधार पर

Monday, July 30, 2012

UPTET-यूपी में होगी 72 हजार शिक्षकों की भर्ती



UPTET-यूपी में होगी 72 हजार शिक्षकों की भर्ती


यूपी के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 2.56 लाख शिक्षकों की कमी है। राज्य सरकार ने शिक्षकों की भर्ती के लिए 31 मार्च 2015 तक समय देने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय को नए सिरे से प्रस्ताव भेजा है। यह प्रस्ताव मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता निदेशक विक्रम सहाय द्वारा भेजे गए निर्धारित प्रोफार्मा के आधार पर भेजा गया है।

राज्य की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि शिक्षकों की भर्ती कई चरणों में की जाएगी। पहले चरण में 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके बाद तीन चरणों में 1.24 लाख शिक्षा मित्रों को ट्रेनिंग देकर सहायक अध्यापक बनाया जाएगा। इसके बाद रिक्तियों के आधार पर शेष शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद छात्र शिक्षक अनुपात में बदलाव कर दिया है। प्राइमरी स्कूलों में 30 बच्चों पर एक और उच्च प्राइमरी में 35 बच्चों पर एक शिक्षक रखने की अनिवार्यता है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने शिक्षकों की भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना अनिवार्य कर किया है। एनसीटीई ने 31 अगस्त 2010 को अधिसूचना जारी करते हुए राज्यों को 1 जनवरी 2012 तक प्राइमरी स्कूलों में बीएड डिग्रीधारकों को रखने की अनुमति दी थी। यूपी में टीईटी के विवादों में पड़ने से शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पाई है।

यूपी में सत्ता बदलने के बाद बीएड डिग्रीधारकों को शिक्षक पद पर भर्ती के लिए 31 मार्च 2015 तक समय देने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय को 14 मई 2012 को पत्र लिखा गया था। वहां के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता निदेशक विक्रम सहाय ने 28 जून 2012 को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार को पत्र भेजकर शिक्षकों की भर्ती के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 23 (2) का पालन करने का परामर्श देते हुए निर्धारित प्रोफार्मा पर प्रस्ताव मांगा गया था। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने नए सिरे से मानव संसाधन विकास मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है।

इसके मुताबिक प्राइमरी स्कूलों में 1.77 लाख सहायक अध्यापक और 25058 प्रधानाध्यापक की कमी बताई गई है। उच्च प्राथमिक स्कूलों में 36 हजार 628 सहायक अध्यापक तथा 19 हजार 292 प्रधानाध्यापक की कमी बताई गई है।

इस हिसाब से 2 लाख 56 हजार 978 शिक्षकों की कमी सरकारी स्कूलों में है। प्रस्ताव के मुताबिक पहले चरण में 72 हजार 825 सहायक अध्यापक प्राइमरी स्कूलों में रखे जाएंगे। इसके बाद तीन चरणों में 1.24 लाख शिक्षा मित्रों को ट्रेनिंग देकर सहायक अध्यापक बनाया जाएगा।

इस हिसाब से 1 लाख 96 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती होने के बाद 60 हजार 153 शिक्षकों की कमी रह जाएगी। इसके बाद शिक्षकों के शेष रिक्त पदों पर अगले चरण में भर्ती होगी।
news source-amar ujala 30/07/12

नकल की 'तकनीक' ने उड़ाए होश


नकल की 'तकनीक' ने उड़ाए होश

कान के भीतर व चश्मे में लगी थी कंप्यूटर चिप

- पुलिस ने चिमटी के जरिए निकाली

एसटीएफ के हत्थे चढे़ नकलचियों का मामला

 लखनऊ : नकल करने के तरीके दिन प्रतिदिन बदलते जा रहे हैं। नकल पर्ची की बजाए अब हाईटेक तकनीक के सहारे नकलची पुलिस को चकमा देने में जुटे हैं। रविवार को अमीनाबाद इंटर कॉलेज में एसएससी की परीक्षा के दौरान पकड़े गए नकलचियों ने भी कुछ ऐसे ही बंदोबस्त किए थे, जिन्हें देखकर अध्यापक व छात्र ही नहीं बल्कि पुलिस भी हैरान थी।

PBTET-शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के कई केंद्रों पर हंगामा


PBTET-शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के कई केंद्रों पर हंगामा- 50 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसकी परीक्षा के लिए कुल 7 लाख 10 हजार परीक्षार्थियों ने नामांकन किया था। 

कोलकाता :स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) की परीक्षा में आज कोलकाता हावड़ा सहित जिलों कई केन्द्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचने में विलम्ब को लेकर हंगामा हुआ और अनेक छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार किया। उत्तरी अंचल में कई परीक्षा केंद्रों पर हुई असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्कूल सेवा आयोग की ओर से बांग्ला पास एवं उर्दू पास की परीक्षा फिर से ली जाएगी। पूर्वी अंचल को लेकर विचार विमर्श के बाद कोई सूचना दी जाएगी। पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी अंचल में परीक्षा सुचारु रुप से हुई। एसएससी के चेयरमैन चितरंजन मंडल ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एसएससी की परीक्षा में किया गया हंगामा एक रची-रचाई साजिश थी। इसकी जांच के लिए कमीशन की ओर से एक कमेटी का भी गठन किया जाएगा। जिन परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बायकाट किया है उसकी जिम्मेवारी न तो कमीशन लेगा और ना ही प्रशासन। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों ने टेट की परीक्षा दी है सिर्फ उनकी ही दुबारा परीक्षा ली जाएगी

SSC-56 फीसदी ने दी एसएससी परीक्षा


SSC-56 फीसदी ने दी एसएससी परीक्षा
इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र की ओर से रविवार को स्टेनोग्राफर ग्रेड सी-डी परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश व बिहार के 12 शहरों में 48 केंद्रों पर आयोजित की गई। इसमें 55.80 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे। बरेली में परीक्षा के लिए बाद में तिथियों की घोषणा की जाएगी जिसके लिए दूसरा प्रवेश पत्र भी जारी किया जाएगा।

इलाहाबाद, लखनऊ, आगरा, वाराणसी, मेरठ, कानपुर, गोरखपुर पटना, दरभंगा, भागलपुर, कानपुर में सुबह साढ़े नौ से 11 व दोपहर डेढ़ से तीन बजे के बीच आयोजित की गई। आज की परीक्षा के लिए दो लाख चार हजार सात सौ अस्सी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। इनमें से 114176 ने परीक्षा में हिस्सा लिया। यह कुल प्रतिभागियों का 55.80 प्रतिशत रहा।

UPTET-टीईटी अभ्यर्थियों की पुलिस से झड़प

UPTET-टीईटी अभ्यर्थियों की पुलिस से झड़प

विधान भवन के सामने बगैर अनुमति दे रहे थे धरना

पुलिस ने अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर रिहा किया

जागरण संवाददाता, लखनऊ:अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में प्राप्त अंकों की मेरिट बने और उसके आधार पर अभ्यर्थियों की शिक्षक पद पर तैनाती की जाय। इस एक सूत्री मांगों को लेकर विधान भवन के सामने बगैर लिखित अनुमति के धरना देना टीईटी पास अभ्यर्थियों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने न केवल उन्हें यहां से भगाया बल्कि गिरफ्तार करके पुलिस लाइन ले गए जहां उन्हें देर शाम रिहा कर दिया गया।

उप्र टीईटी संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर रविवार को सुबह करीब 10 बजे विधान भवन के सामने पहुंचे अभ्यर्थियों ने धरना शुरू किया ही था कि पुलिस अधिकारियों ने धरना बंद करने का फरमान जारी कर दिया। इस बीच अभ्यर्थियों ने जबरन धरना करने और मौखिक आदेश लेने की बात कही, लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। धरने को लेकर पुलिस अधिकारियों और अभ्यर्थियों में गरमागरम बहस होने लगी। इस बीच पुलिस अधिकारियों ने पीएसी को बुलाकर जबरन अभ्यर्थियों को भगाना शुरू कर दिया। जवानों ने अभ्यर्थियों पर लाठियां भी भांजीं और उन्हें जबरन गिरफ्तार कर लिया। मोर्चा के अध्यक्ष गणेश शंकर दीक्षित ने प्रशासन पर अभद्रता करने और आदेश को बदलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मेरिट के आधार पर तैनाती न करके प्रदेश सरकार नियमों का उल्लंघन कर रही है। पुलिस ने 80 से अधिक अभ्यर्थियों को जबरन बस में बैठाकर गिरफ्तार कर लिया और रिजर्व पुलिस लाइन ले गई जहां सभी को देर शाम रिहा कर दिया गया। गिरफ्तार होने वालों में राकेश यादव, राम जनक यादव, आशुतोष, पवन, रत्‍‌नेश व सुनील सिंह सहित कई अभ्यर्थी शामिल है। news source-dainik jagran 30/07/12

Sunday, July 29, 2012

UP-डाक सहायक भर्ती फार्म 11 से मिलेंगे


UP-डाक सहायक भर्ती फार्म 11 से मिलेंगे

जागरण संवाददाता, लखनऊ: डाक विभाग ने आल इंडिया भर्ती प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश में करीब 700 पदों को भरने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। इसमें लखनऊ के जीपीओ सहित प्रदेश के सभी प्रमुख डाकघरों में 11 अगस्त से डाक सहायक की भर्ती के फार्म मिलेंगे। फार्म का मूल्य 50 रुपये निर्धारित किया गया है। उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल के निदेशक मुख्यालय सचिन किशोर ने बताया कि फार्म के साथ 200 रुपये फीस भी जमा करनी होगी। एससी, एसटी महिलाओं व विकलांग वर्ग से 200 रुपये फीस नहीं ली जाएगी। उन्हें केवल 50 रुपये फार्म के देने होंगे। उन्होंने बताया कि फार्मो के वितरण व उनके जमा करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर तय की गई है। news source-dainik jagran 29/07/12

IAS 2012-संघ लोकसेवा आयोग ने शनिवार को भारतीय सिविल सेवा (आइएएस) की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया

IAS 2012-संघ लोकसेवा आयोग ने शनिवार को भारतीय सिविल सेवा (आइएएस) की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया 
IAS 2012-13 हजार अभ्यर्थी देंगे आइएएस की मुख्य परीक्षा
इलाहाबाद : संघ लोकसेवा आयोग ने शनिवार को भारतीय सिविल सेवा (आइएएस) की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। प्रारंभिक परीक्षा में 13 हजार के लगभग अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट (सीसैट) लागू होने के बाद दूसरी बार आयोजित की गई प्रारंभिक परीक्षा में इलाहाबाद के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। यहां प्रारंभिक परीक्षा में 1500 से भी अधिक अभ्यर्थी सफल हुए हैं। पिछली बार यह संख्या काफी कम थी। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट यूपीएससी.जीओवी.इन पर देखा जा सकता है।

प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन विस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) भरना होगा। डीएएफ आयोग की वेबसाइट पर एक अगस्त से 21 अगस्त तक रात 11.59 बजे तक मौजूद रहेगा। अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन प्रपत्र भरने से पूर्व वेबसाइट के संगत पृष्ठ पर अपने को पंजीकृत करना होगा। ऑनलाइन डीएएफ भरने के बाद अभ्यर्थियों को विस्तृत प्रपत्र की एक कॉपी का प्रिंटआउट लेकर सभी दस्तावेजों के साथ आयोग को भेजना है। आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि 27 अगस्त है। अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के दो से तीन सप्ताह पूर्व ही प्रवेश पत्र भेज दिए जाएंगे। news source-dainik jagran 29/07/12

CTET-शिक्षक पात्रता परीक्षा का भी बजा बिगुल


CTET-शिक्षक पात्रता परीक्षा का भी बजा बिगुल
CTET- 'सीटेट' यह परीक्षा 18 नवंबर को दो पालियों में होगी।
सीबीएसई ने तीसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा 'सीटेट' की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह परीक्षा 18 नवंबर को दो पालियों में होगी। कक्षा एक से पांच तक का शिक्षक बनने के लिए पहली पाली तथा छह से आठ तक का शिक्षक बनने के लिए दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होना होगा। जो अभ्यर्थी कक्षा एक से आठ तक के लिए शिक्षक बनना चाहते हों, वे दोनों पालियों की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पहली बार एक अगस्त से 31 अगस्त तक सीबीएसई या सीटेट की वेबसाइट पर आनलाइन फार्म भरे जाएंगे। सीबीएसई अबतक ऐसी दो परीक्षाएं आयोजित कर परिणाम जारी कर चुका है।

SSC-बरेली के अभ्यर्थियों को दोबारा मिलेगा मौका( स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' व 'डी' परीक्षा )


SSC-बरेली के अभ्यर्थियों को दोबारा मिलेगा मौका( स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' व 'डी' परीक्षा )
इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश और बिहार के 12 शहरों में स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' व 'डी' परीक्षा रविवार को कराई जाएगी। दंगे के बाद अशांत बरेली में यह परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। बरेली में जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा निरस्त की गई है उनकी परीक्षा किसी और तिथि में आयोजित की जाएगी। नई तिथि की घोषणा आयोग अपनी वेबसाइट एसएससी-सीआर.ओआरजी पर करेगा। इन अभ्यर्थियों को आयोग दोबारा एडमिट कार्ड भी जारी करेगा। बरेली के अलावा इलाहाबाद, लखनऊ, आगरा, वाराणसी, मेरठ, कानपुर व गोरखपुर, पटना, दरभंगा व भागलपुर में यह परीक्षा रविवार की सुबह 9.30 से 11 व अपराह्न 1.30 से 3 बजे के बीच होगी। इस परीक्षा में दो लाख 12 हजार अभ्यर्थी बैठ रहे हैं।

कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र के निदेशक जेपी गर्ग ने बताया कि बरेली में अशांति होने के कारण जिला प्रशासन ने परीक्षा कराने में असमर्थता जताई है। लिहाजा बरेली के 26 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को होने वाली परीक्षा किसी और तिथि में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को इसकी जानकारी समय से दे दी जाएगी। इसके अलावा इलाहाबाद में 49, लखनऊ में 76, आगरा में 27, वाराणसी में 20, कानपुर में 48, मेरठ में 21 व गोरखपुर में 28, पटना में 75, दरभंगा में 21 व भागलपुर में 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं
news source-dainik jagran 29/07/2012

अब हाईस्कूल उत्तीर्ण विद्यार्थी को भी सीएमए फाउंडेशन कोर्स कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटिंग (सीएमए) करने का मौका मिल सकेगा।

 अब हाईस्कूल उत्तीर्ण विद्यार्थी को भी सीएमए फाउंडेशन कोर्स  कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटिंग (सीएमए)   करने का मौका मिल सकेगा।
लखनऊ। कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटिंग (सीएमए) को छोटे शहरों व ग्रामीण इलाकों में लोकप्रिय बनाने के लिए द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने नई पहल की है। अब हाईस्कूल उत्तीर्ण विद्यार्थी को भी सीएमए फाउंडेशन कोर्स करने का मौका मिल सकेगा। फाउंडेशन कोर्स के बाद मुख्य सीएमए परीक्षा में शामिल न होने वाले विद्यार्थियों को संस्थान सर्टिफाइड अकाउंटिंग टेक्नीशियन का प्रमाणपत्र जारी करेगा, जिसकी मदद से लेखांकन से जुड़े कार्यों में रोजगार के अवसर मुहैया हो सकेंगे। वर्तमान में फाउंडेशन कोर्स के लिए इंटर परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। यह जानकारी इंस्टीट्यूट के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह ने शनिवार को लखनऊ में एक प्रेसवार्ता में दी।

Saturday, July 28, 2012

BIHAR- एक हजार फायरमैन की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

BIHAR-एक हजार फायरमैन की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू
पटना, निज प्रतिनिधि : राज्य सरकार एक हजार फायरमैन (अग्निक) की नियुक्ति करने जा रही है। अगस्त के दूसरे सप्ताह से इसका आवेदन फार्म सूबे के 81 डाकघरों से मिलने लगेगा।

डाक निदेशक (बीडी) अनिल कुमार ने बताया कि भारतीय डाक एवं केन्द्रीय सिपाही चयन बोर्ड के बीच बिहार अग्निशमन सेवा में अग्निक (फायरमैन) बहाली हेतु करार हुआ है। डाक विभाग इन फार्मो की बिक्री के लिए रविवार को डाकपालों को प्रशिक्षण देगा। आवेदन फार्मो की कीमत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 75 रुपये तथा सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपये होगी। आवेदन फार्मो की बिक्री के लिए डाक विभाग ने चीफ पोस्टमास्टर जीपीओ, पटना को नोडल पदाधिकारी बनाया है। नोडल कार्यालय जीपीओ होगा। राज्य के सभी जिला एवं अनुमंडल मुख्यालयों के डाकघरों में आवेदन फार्म मिलेंगे। चयनित डाकघरों में फार्म भेजने की तैयारी चल रही है।
new source-dainik jagran 28/07/12

उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा -आवेदन हुआ निरस्त अभ्यर्थियों में गुस्सा

 उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा  -आवेदन हुआ निरस्त अभ्यर्थियों में गुस्सा

इलाहाबाद : रेलवे सुरक्षा बल की ओर से 12 अगस्त को उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र भेजे जा रहे हैं। आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक प्रमाण पत्र संलग्न नहीं होने तथा कई अन्य वजहों का हवाला देते हुए तमाम आवेदन पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। आवेदन निरस्त किए जाने से अभ्यर्थियों में गुस्सा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि उनकी सुनवाई नहीं की गई तो न्यायालय जाएंगे।

रेलवे सुरक्षा बल इलाहाबाद की ओर से वर्ष 2011 में उपनिरीक्षक आरपीएफ और आरपीएसएफ के लिए 511 रिक्तियां घोषित की गई थीं जिसके लिए ढेरों आवेदन पत्र एनसीआर मुख्यालय को प्राप्त हुए। अगस्त 12 को इलाहाबाद और लखनऊ में होने वाली लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भेजे जा रहे हैं। शैक्षिक और अन्य प्रमाण पत्र संलग्न न होने का हवाला देकर ढेरों आवेदन पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त किए गए हैं वे कई दिनों से मंडल रेल प्रबंधक दफ्तर में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त और उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय स्थित मुख्य सुरक्षा आयुक्त कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। शुक्रवार को भी मुख्यालय में भारी भीड़ जुटी थी। मानवेंद्र प्रताप मिश्रा, चंद्रभूषण सिंह जैसे कई अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र शैक्षिक प्रमाण पत्र नहीं संलग्न होने की वजह से निरस्त कर दिए गए गए थे जबकि उनका कहना था कि उन्होंने सभी प्रमाण पत्र संलग्न किए थे। वे अपनी बात कहने एनसीआर मुख्यालय गए तो आरपीएफ के लोगों ने उन्हें वहां से भगा दिया। नाराज अभ्यर्थियों का कहना है कि उनकी बात नहीं सुनी गई तो न्यायालय तक जाएंगे। इस संबंध में आरपीएफ के सीएससी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल नहीं उठा।
news source-dainik jagran 28/07/12

SSC-दिल्ली पुलिस में दारोगा के 1725 अभ्यर्थियों को राहत


 SSC-दिल्ली पुलिस में दारोगा के 1725 अभ्यर्थियों को राहत
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : अगर आपने दिल्ली पुलिस में दारोगा बनने का सपना संजोए हैं तो यह खबर ध्यान से पढि़ए। कर्मचारी चयन आयोग को 2700 से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन शुल्क ही नहीं मिले हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा के समय कक्ष निरीक्षक को आवेदन शुल्क संबंधी प्रमाण पत्र देना होगा इसके बाद ही परीक्षा देने को मिलेगा। यदि कोई अभ्यर्थी आवेदन शुल्क जमा करने का प्रमाण दिखाने में असफल रहता है तो उसे परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। इससे पूर्व आवेदन शुल्क न मिलने की दशा में अभ्यर्थियों को परीक्षा से पूर्व संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा करना होता था। आयोग ने सभी अभ्यर्थियों की रजिस्ट्रेशन आइडी नाम, व ट्रान्जैक्शन आइडी का विवरण वेबसाइट एसएससी.एनआइसी.इन पर अपलोड कर दिया है।

दिल्ली पुलिस में दारोगा के 335 पदों के लिए जून 2012 में आवेदन मांगे गए थे। परीक्षा की तिथि 19 अगस्त रखी गई है। दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टरों की भर्ती का स्वरूप भी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में दारोगा भर्ती के पैटर्न पर ही रखा गया है। चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल टेस्ट व साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर होगा। इनमें 324 पद पुरुष व 11 पद महिलाओं के लिए शामिल हैं।
news source-dainik jagran 28/07/12

UP-बदलेगा पॉलिटेक्निक का वर्षों पुराना कोर्स

UP-बदलेगा पॉलिटेक्निक का वर्षों पुराना कोर्स
लखनऊ। राज्य सरकार पॉलिटेक्निक संस्थाओं में पढ़ाया जा रहा सालों पुराना कोर्स बदलने जा रही है। इसके लिए महामाया प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसके काक की अध्यक्षता में कमेटी बना दी गई है।

Friday, July 27, 2012

UPTET-अगली शैक्षिक पात्रता परीक्षा छह माह के भीतर


UPTET-अगली शैक्षिक पात्रता परीक्षा छह माह के भीतर

-टीईटी को अर्हकारी परीक्षा बनाने के लिए शासनादेश जारी

-बढ़ेगी बीएड अभ्यर्थियों के चयन के लिए निर्धारित तिथि

जागरण ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए बीते वर्ष आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2011 को अर्हकारी परीक्षा बनाने के मंत्रिपरिषद के निर्णय पर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को शासनादेश जारी कर दिया। इसमें छह महीने के भीतर अध्यापक पात्रता परीक्षा-2012 आयोजित करने का निर्देश भी है।

आदेश में कहा गया है कि अध्यापक पात्रता परीक्षा अर्हकारी ही रहेगी। साथ ही निर्देश दिया कि भारत सरकार की ओर से बीएड अभ्यर्थियों के चयन के लिए पूर्व निर्धारित 1 जनवरी 2012 की तिथि 31 मार्च 2015 तक बढ़ाने का निर्णय यथा शीघ्र कराया जाए। टीईटी के साथ ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से ली गई पात्रता परीक्षा को भी नियमों में संशोधन कर अर्हकारी मान लिया जाए।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए बारहवें संशोधन के पूर्व शैक्षणिक योग्यता के आधार पर वेटेज की व्यवस्था को बहाल किया जाए और छह माह के विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण हेतु चयनित बीएड कालेजों को अधिकृत किया जाए। जांच में अभ्यर्थियों का नाम अनियमितता में आने पर चयन रद कर दिया जाएगा।news source-dainik jagran 27/07/12

Thursday, July 26, 2012

UP- बेसिक शिक्षा विभाग ने एनसीटीई को भेजा पत्र


इंटर पास शिक्षामित्रों को ट्रेनिंग के लिए मांगी मंजूरी
UP-बेसिक शिक्षा विभाग ने एनसीटीई को भेजा पत्र

जागरण ब्यूरो, लखनऊ : प्रदेश में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण 48 हजार शिक्षामित्रों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी ट्रेनिंग दिलाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एसीटीई) से अनुमति मांगी है। इस संबंध में विभाग ने एनसीटीई के सदस्य सचिव विक्रम सहाय को पत्र भेज दिया है।

BETET-1.70 लाख शिक्षकों के नियोजन का आवेदन अब 16 अगस्त से


BETET-1.70 लाख शिक्षकों के नियोजन का आवेदन अब 16 अगस्त से
पटना : राज्य में 1.70 लाख प्रारंभिक शिक्षकों की रिक्तियों के लिए आवेदनपत्र अब 16 अगस्त से 19 सितम्बर तक जमा होंगे। शिक्षा विभाग ने बुधवार को बदला हुआ शिड्यूल सभी जिलों को जारी किया। पहले तय कार्यक्रम के अनुसार एक अगस्त से आवेदन लिया जाना था। कुछ जिलों ने नियोजन की तिथि बढ़ाने की मांग की थी।

शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने नियोजन के संशोधित कार्यक्रम का अनुपालन करने का निर्देश सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिया। जिलों द्वारा रोस्टर का अनुमोदन एवं उसे नियोजन इकाइयों को भेजने की प्रक्रिया 6 अगस्त तक पूरी कर लेनी है। 14 अगस्त को सभी नियोजन इकाइयों को नियोजन के लिए सूचना प्रकाशित करना अनिवार्य है।

सरकार पहले ही अपने अफसरों से कह चुकी है कि शिक्षक नियोजन में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। इसका सख्ती से अनुपालन करने की हिदायत दी गई है।

नया शिड्यूल

1. आवेदन जमा करने की तिथि-16 अगस्त से 15 सितम्बर 2012 तक

BETET-34540 शिक्षकों की नियुक्ति पर राज्य सरकार तलब

BETET-34540 शिक्षकों की नियुक्ति पर राज्य सरकार तलब
 पटना : सुप्रीम कोर्ट ने 34,540 शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में राज्य सरकार को नोटिस भेजी है। सरकार से कहा गया है कि शिक्षकों की नियुक्ति में अपनायी गई प्रक्रिया की पूरी जानकारी तीन सप्ताह में दी जाए। शिक्षा विभाग जवाब तैयार कर रहा है।

तीन महीने पहले सुप्रीम कोर्ट के ही आदेश पर शिक्षा विभाग द्वारा 34,540 शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। मगर 280 अभ्यर्थी नियुक्ति में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर सुप्रीम कोर्ट चले गए। शिकायतकर्ताओं की याचिका में बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेश के अनुरुप राज्य सरकार ने नियुक्ति नहीं की है। पैनल में वरीयता क्रम का उल्लंघन किया गया है। नियुक्ति में इस कदर लापरवाही बरती गई कि एक ही व्यक्ति को उर्दू विषय और सामान्य शिक्षक के पैनल में शामिल किया गया।

इन्हीं शिकायतों के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्ति पैनल, शिक्षकों की वर्गवार नियुक्ति और रिक्तियों के बारे में पूरी जानकारी मांगी है। news source-dainik jagran 26/07/12

Wednesday, July 25, 2012

BETET-एसटीइटी की वैधता को ले सरकार व एनसीटीइ तलब


BETET-एसटीइटी की वैधता को ले सरकार व एनसीटीइ तलब 
पटना,क्या माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) आयोजित करना असंवैधानिक था? क्यों महज एक प्रशासनिक आदेश पर इतने बड़े पैमाने पर परीक्षा हुई? पटना हाईकोर्ट ने ऐसे कई सवालों के बारे में राज्य सरकार व नेशनल काउंसिल आफ टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीई) से एक महीने में जवाब मांगा है। इसके आलोक में याचिकाकर्ता (अर्चना कुमारी) का पक्ष जाना जाएगा। अर्चना ने याचिका दायर कर इस परीक्षा की वैधता को चुनौती दी है।

न्यायाधीश प्रकाश चन्द्र वर्मा की पीठ ने मंगलवार को अर्चना कुमारी की याचिका में उठाए गए सवालों को गंभीर माना। याचिकाकर्ता के वकील रंजीत कुमार का कहना था कि एसटीइटी जैसी परीक्षा का कोई मतलब नहीं रहा है। प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा अन्य राज्यों में भी आयोजित होती है। माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रशासनिक आदेश के तहत हो गई। इसके लिए कोई गाइडलाइन नहीं है। ऐसी स्थिति में परीक्षा अवैध ठहराया जाना चाहिए। कोर्ट का कहना था कि राज्य सरकार के जवाब मिलने के बाद ही आदेश पारित किया जाएगा। NEWS SOURCE-dainik jagran 25/07/12

पीएचडी संयुक्त पात्रता परीक्षा-2012 -छलावा न साबित हो जाए पीएचडी पात्रता परीक्षा


 पीएचडी संयुक्त पात्रता परीक्षा-2012 -छलावा न साबित हो जाए पीएचडी पात्रता परीक्षा
इलाहाबाद : डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीएचडी संयुक्त पात्रता परीक्षा-2012 छलावा साबित हो सकती है। इस परीक्षा को पास करने वाले हजारों विद्यार्थियों के पीएचडी करने का सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है। राज्य के विश्वविद्यालयों में पीएचडी की रिक्त सीटों की संख्या और गाइड की उपलब्धता पीएचडी की राह में सबसे बड़ी बाधा साबित हो रही है।
शोध में प्रवेश के लिए प्रदेश में पहली बार संयुक्त पात्रता परीक्षा आयोजित की गई। एक जून को 37 विषयों में 93785 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 31285 को पीएचडी के लिए पात्र घोषित किया गया है। जबकि प्रदेश के विश्वविद्यालयों में पीएचडी की रिक्त सीटों की संख्या हजार भी नहीं है। इसके अलावा कई विषयों में गाइड उपलब्ध नहीं होने से भी परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को मुश्किल उठानी पड़ सकती है। पात्रता परीक्षा का प्रमाण पत्र दो वर्षो तक वैध माना जाएगा।
नहीं है स्लेट का दर्जा

Tuesday, July 24, 2012

UPTGT-PGT- चयन बोर्ड के विवाद से अधर में लटकीं तीन हजार नियुक्तियां



UPTGT-PGT- चयन बोर्ड के विवाद से अधर में लटकीं तीन हजार नियुक्तियां
लखनऊ : प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में प्रभारी जरूर नियुक्त कर दिया है लेकिन इसके दामन पर लगे दागों को धो पाना आसान नहीं है। अध्यक्ष और सदस्यों के बीच मुकदमेबाजी, चयन में धांधली के आरोपों और सदस्यों की कमी के चलते लगभग तीन हजार शिक्षकों और प्रधानाचार्यो की नियुक्ति अधर में लटकी हुई है। डेढ़ हजार से अधिक शिक्षकों के प्लेसमेंट भी लटके बताए जाते हैं। ऐसे में नया शिक्षा सत्र शुरू हो जाने के बावजूद स्कूलों को नये अध्यापकों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
तीन हजार पद, सदस्य तीन : चयन प्रक्रिया शुरू होने में सदस्यों की कमी भी एक बड़ा रोड़ा है। बोर्ड में अध्यक्ष को मिलाकर 11 सदस्य होते हैं। वर्तमान में सिर्फ चार ही सदस्य रह गए हैं। इसमें भी एक के कामकाज पर शासन ने रोक लगा दी है। सपा सरकार के गठन के बाद उम्मीद थी कि नये सदस्यों की नियुक्ति हो जाएगी लेकिन अभी यह मामला लटका हुआ है। ऐसे में सिर्फ तीन सदस्यों के सहारे बोर्ड का सुचारु ढंग से काम कर पाना मुश्किल है। सदस्य ही अध्यक्ष के साथ मिलकर नीतिगत फैसले लेते हैं। चयनप्रक्रिया में भी उनकी अहम भागीदारी है।

SSC-कर्मचारी चयन आयोग की भारतीय सूचना सेवा के कनिष्ठ ग्रेड समूह ख अराजपत्रित की परीक्षा रविवार को संपन्न हुई।


SSC-कर्मचारी चयन आयोग की भारतीय सूचना सेवा के कनिष्ठ ग्रेड समूह ख अराजपत्रित की परीक्षा रविवार को संपन्न हुई।
इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग की भारतीय सूचना सेवा के कनिष्ठ ग्रेड समूह ख अराजपत्रित की परीक्षा रविवार को संपन्न हुई। परीक्षा में केवल 37.20 फीसद अभ्यर्थी ही शामिल हुए। परीक्षा में शामिल होने के लिए इलाहाबाद के छह परीक्षा केंद्रों पर 1785 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे।
इलाहाबाद के छह परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली में 664 और दूसरी पाली में 651 अभ्यर्थी पहुंचे। अखिल भारतीय स्तर पर इस परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग के कर्नाटक क्षेत्र ने किया था। परीक्षा के दौरान प्रथम प्रश्न पत्र में 150 अंक के सामान्य बुद्धि एवं तर्क, सामान्य अंग्रेजी और सामान्य जानकारी से संबंधित 150 बहुविकल्पीय सवाल पूछे गए। दूसरी पाली में 150 अंकों की द्वितीय प्रश्न पत्र की लिखित परीक्षा हुई। दूसरे प्रश्न पत्र में पत्रकारिता जनसंचार से संबंधित सवाल पूछे गए।
'मुंबई धमाके' में फंसे अभ्यर्थी
कर्मचारी चयन आयोग ने भारतीय सूचना सेवा के अभ्यर्थियों से 13 जुलाई को हुए हमले के स्पॉट के बारे सवाल पूछा। प्रथम प्रश्न पत्र के सामान्य जानकारी खंड के तहत विज्ञान से संबंधित सवालों ने अभ्यर्थियों को उलझाया। बॉयोलॉजी से संबंधित सवालों हाइड्रोपोनिक्स, बॉयोडीजल, कल्पना-1, कोरिओ-विटेलीन प्लैसेंटा, रेड रस्ट, गीता रहस्य, वाकिंग फर्न, पनामा नहर, पानीपत का प्रथम युद्ध, एलपीजी से संबंधित प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को मुश्किल में डाला। वहीं दूसरे प्रश्न पत्र में इंट्रो लेखन, कॉपीराइट, मीडिया रेगुलेशन, विज्ञापन, रेडियो और क्षेत्रीय मीडिया से संबंधित सवाल पूछे गए। NEWS SOURCE-DAINIK JAGRAN 24/7/12

BETET-15 दिन के लिए बढ़ेगी प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन की तिथि

BETET-15 दिन के लिए बढ़ेगी प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन की तिथि

पटना : राज्य में प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन की तिथि बढ़ सकती है। शिक्षा विभाग से कई जिलों ने नियोजन संबंधी आवेदन करने की तिथि 15 दिनों के लिए आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है। जिलों के अनुरोध पर शिक्षा विभाग द्वारा नियोजन प्रक्रिया की तिथि में बदलाव करने पर पुनर्विचार किया जा रहा है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कई जिलों के शिक्षा अधिकारियों ने प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन संबंधी अपनी तैयारी पूरी नहीं होने की सूचना से अवगत कराया है। ऐसे जिलों की सूचना एवं अनुरोध के आलोक में नियोजन की तिथि को 15 दिन आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। इस मामले में जल्द ही सूचना प्रकाशित की जाएगी। पूर्व घोषित शिड्यूल के तहत प्रारंभिक शिक्षकों के आवेदन आगामी 8 अगस्त से जमा लिया जाना है।
माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन प्रक्रिया पूर्व घोषित शिड्यूल के तहत ही शुरू होगी। एक अगस्त से सभी जिलों के नियोजन इकाइयों में अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र जमा लिये जाएंगे। 
news source-dainik jagran 24/07/2012

अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2011 को कैबिनेट ने निरस्त न करते हुए उसे पात्रता परीक्षा का दर्जा देने का फैसला किया है।

UPTET-अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2011 को कैबिनेट ने निरस्त न करते हुए उसे पात्रता परीक्षा का दर्जा देने का फैसला किया है। 
 लखनऊ बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए बीते वर्ष आयोजित की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2011 को कैबिनेट ने निरस्त न करते हुए उसे पात्रता परीक्षा का दर्जा देने का फैसला किया है। कैबिनेट के फैसले के बाद शिक्षकों का चयन पुरानी व्यवस्था के अनुसार हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक स्तर पर पाए गए अंकों के आधार पर जिला स्तर पर तैयार की जाने वाली मेरिट के जरिए होगा। पात्रता परीक्षा का दर्जा मिलने की वजह से टीईटी-2011 उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे। शिक्षकों के चयन की पुरानी व्यवस्था बहाल करने के लिए कैबिनेट को उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली में संशोधन करना होगा। साथ ही, 72,825 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जारी केंद्रीयकृत विज्ञप्ति को निरस्त कर संशोधित नियमावली के आधार पर नये सिरे से जिला स्तर पर विज्ञप्ति जारी करनी होगी। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने 11 फरवरी 2011 को राज्यों को जारी दिशानिर्देश में टीईटी को पात्रता परीक्षा का दर्जा दिया था। मायावती सरकार ने 13 नवंबर को आयोजित टीईटी से महज चार दिन पहले एनसीटीई की मंशा के विपरीत टीईटी की मेरिट को ही शिक्षक चयन का आधार बनाने का फैसला किया था। इस मकसद से कैबिनेट ने उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली के नियम-14 में संशोधन किया था। विवादों व अनियमितता के घेरे में आये टीईटी-2011 के सभी पहलुओं का परीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्य सचिव जावेद उस्मानी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति गठित की थी। गौरतलब है प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित टीईटी में 2,92,913 व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 2,64,928 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
NEWS SOURCE-DAINIK JAGRAN 24/07/12

Monday, July 23, 2012

UP-खत्म होगी यूपी बोर्ड में कंपार्टमेंट परीक्षा!


UP-खत्म होगी यूपी बोर्ड में कंपार्टमेंट परीक्षा!

इलाहाबाद : कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन पत्रों की घटती संख्या को देखते हुए यूपी बोर्ड इस सहूलियत को खत्म करने पर विचार कर रहा है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मई में इस आशय का प्रस्ताव भी बनाकर शासन को भेज दिया है। हालांकि इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हो पाने के कारण बोर्ड ने इस बार इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथि 31 जुलाई निर्धारित कर दी है, पर 2013 में इसे खत्म करने का विचार है।

UPTET-टीईटी पर फैसला आज संभव(23/07/12)

UPTET-टीईटी पर फैसला आज संभव(23/07/12)

कैबिनेट बैठक में आज टीईटी पर फैसला संभव
लखनऊ राज्य मंत्रिपरिषद की सोमवार को होने वाली बैठक में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए बीते वर्ष आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के बारे में फैसला संभव है। इसके अलावा उन जिलों का नाम बहाल किए जाने पर भी विचार होगा जिन्हें पिछली सरकार ने बदला था। टीईटी परीक्षा के बारे में निर्णय करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने कैबिनेट को जो प्रस्ताव भेजा है, उसमें तीन विकल्प सुझाये गए हैं। एक, गत वर्ष आयोजित टीइटी की मेरिट को ही चयन का आधार बनाया जाए। दूसरा, टीईटी को अर्हताकारी परीक्षा का दर्जा देने और शिक्षकों का चयन पहले की तरह शैक्षिक योग्यता के आधार पर किया जाए। तीसरा, टीइटी को निरस्त कर फिर से परीक्षा करायी जाएं। तीनों विकल्प के अपने-अपने गुण-दोष हैं। ऐसे में इस पर मंत्रिपरिषद को काफी माथापच्ची करनी पड़ेगी।
news source-dainik jagran 23/07/12

Saturday, July 21, 2012

BETET-आवेदन के समय उम्र थी तो मिलेगी नौकरी

BETET-आवेदन के समय उम्र थी तो मिलेगी नौकरी
पटना,आपने शिक्षक नियोजन के लिए अगर पात्रता परीक्षा पास कर ली है मगर नियोजन नियमावली के अनुसार तय उम्रसीमा पार कर ली है, तब भी आप नियोजन के योग्य हैं। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने जारी आदेश में कहा है कि राज्य के प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के नियोजन के क्रम में ऐसे मामले प्रकाश में आए हैं जिसमें अभ्यर्थी की उम्र शिक्षक पात्रता परीक्षा के समय निर्धारित उम्रसीमा के अधीन थी तथा उन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर ली है। मगर नियोजन के समय नियोजन नियमावली के अनुसार उम्मीदवार की उम्र निर्धारित आयु सीमा से अधिक हो गई है। इस संदर्भ में निर्देश दिया गया है कि जिन उम्मीदवारों की उम्र सीमा शिक्षक पात्रता परीक्षा के समय निर्धारित उम्र सीमा के अधीन थी और उन्होंने पात्रता परीक्षा पास कर ली है तो वैसे उम्मीदवारों की अधिक उम्र सीमा को शिक्षक नियोजन-2012 के अंतर्गत संबंधित नियोजन समिति द्वारा क्षांत करते हुए नियोजन की कार्रवाई की जाएगी। उम्मीदवार के नियोजन आदेश में इस आशय का उल्लेख कर दिया जाएगा।
मालूम हो कि शिक्षक नियुक्ति नियमावली में नियुक्ति की अधिकतम उम्र सीमा वही बताई गई है जो सरकारी नौकरियों में नियुक्ति की उम्र सीमा है। हां, विकलांग तथा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए प्रशिक्षित उम्मीदवारों एवं पुस्तकालयाध्यक्ष के पद के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्रसीमा में 10 साल की छूट मिलेगी। news source-dainik jagran 21/7/12

BETET-23 से मिलेगा टीइटी का रिजल्ट कार्ड

 BETET-23 से मिलेगा टीइटी का रिजल्ट कार्ड

पटना, हमारे प्रतिनिधि: बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 में सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को आगामी 23 जुलाई से रिजल्ट कार्ड मिलने लगेगा। परीक्षा समिति की ओर से फिलहाल रिजल्ट कार्ड जिला शिक्षा कार्यालयों में भेजा रहा है। इसी के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी।

बिहार विद्यालय समिति परीक्षा के सचिव ललन झा का कहना है कि अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द रिजल्ट मुहैया कराने की तैयारी की जा रही है। वहीं टीइटी की विशेष परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थियों का रिजल्ट समिति की वेबसाइट पर डाल दी गयी है। इसे डाउनलोड किया जा सकता है।
news source-dainik jagran 20/07/12

Saturday, July 14, 2012

यूपीएसईई की काउंसिलिंग आज से(14/07/2012)


यूपीएसईई की काउंसिलिंग आज से(14/07/2012)
लखनऊ: गौतम बुद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा-2012 की काउंसिलिंग शनिवार से शुरू हो रही है।

पॉलीटेक्निक की ऑनलाइन काउंसिलिंग आज से


पॉलीटेक्निक की ऑनलाइन काउंसिलिंग आज से


लखनऊ : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की तरफ से होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक) की ऑनलाइन काउंसिलिंग शनिवार से शुरू हो रही है। पहले दिन ग्रुप 'ए' की सभी ट्रेडों में ओपेन रैंक 2500 तक के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। राजधानी में काउंसिलिंग का एकमात्र केंद्र फैजाबाद रोड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक है।

प्रदेश के 14 केंद्रों पर होने वाली काउंसिलिंग 16 अगस्त तक चलेगी। इसमें ओपेन रैंक के मुताबिक अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके गोविल ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के पास उनकी अर्हता परीक्षा की अंकतालिका नहीं होगी, वे काउंसिलिंग में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। काउंसिलिंग के दौरान

SSC-सीएचएसएल परीक्षा के आवेदन शनिवार से (14/07/2012)


SSC-सीएचएसएल परीक्षा के आवेदन शनिवार से (14/07/2012)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग की बड़ी परीक्षाओं में से एक कंबाइंड हायर लेवल के आवेदन शनिवार से किए जा सकेंगे। आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आठ अगस्त सायं पाच बजे तक व ऑफलाइन आवेदन 10 अगस्त तक किया जा सकेगा। परीक्षा 27 अक्टूबर 2012 को होगी। विज्ञप्ति से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट एसएससी.एनआइसी.इन पर विजिट किया जा सकता है।

कर्मचारी चयन आयोग कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल परीक्षा के जरिए लोअर डिविजनल क्लर्क व डाटा इंट्री ऑपरेटर की भर्ती करता है। इन पदों को भरने के लिए आयोग ने परीक्षा की तिथि 21 अक्टूबर व 28 अक्टूबर 2012 रखी गई है। आवेदन करने के लिए शुल्क 100 रुपये व अधिकतम उम्रसीमा 1 अगस्त 2012 को 27 वर्ष है। डाटा इंट्री ऑपरेटर केंद्र सरकार के कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया, मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर, सेंट्रल विजिलेंस कमीशन, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन आदि में की जाएगी। लोअर डिविजन क्लर्क की आ‌र्म्ड फोर्स हेडक्वाटर्स, निर्वाचन आयोग, इंटेलिजेंस ब्यूरो, सेंटर ब्यूरो ऑपु इंवेस्टिगेशन, कंट्रोलर जनरल ऑफ एकाउंट्स सेंट्रल विजिलेंस कमीशन आदि में भर्ती की जाएगी।news source-dainik jagran 14/7/12

Thursday, July 12, 2012

UPTGT,PGT-अधर में लटकी टीजीटी पीजीटी चयन

UPTGT,PGT-अधर में लटकी टीजीटी पीजीटी चयन
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : प्रशिक्षित स्नातक, प्रवक्ता और संस्था प्रधान के पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया अधर में लटक गई है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने अगस्त में प्रशिक्षित स्नातक और प्रवक्ता के पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित कराने की बात कही थी, पर हाईकोर्ट द्वारा बोर्ड अध्यक्ष के अधिकार सीज किए जाने के बाद यह संभव नहीं लग रहा है। सदस्यों के भी कई पद खाली हैं। सचिव का भी स्थानांतरण हो गया है, लिहाजा बोर्ड का काम-काज पूरी तरह से ठप है।

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) के पदों पर आवेदन मांगे थे। इन पदों पर पांच लाख से भी अधिक आवेदन पत्र आए हैं। चयन बोर्ड ने आवेदन पत्रों की छंटाई और डाटा फीडिंग का काम शुरू कर दिया था। बीच में आचार संहिता लगने के कारण चयन प्रक्रिया पर रोक लग गई। अब चयन प्रक्रिया पर रोक हटने और आचार संहिता भी खत्म होने के बावजूद चयन प्रक्रिया रुकी हुई है। हाईकोर्ट ने चयन बोर्ड के अध्यक्ष पर नियुक्तियों में गड़बड़ी का आरोप लगने के बाद हाईकोर्ट ने जून में अध्यक्ष के अधिकार तब तक सीज कर दिए हैं जब तक कि वे दोषमुक्त न हो जाएं। तीन महीने के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपनी है। अध्यक्ष और 10 सदस्यों को मिलाकर बोर्ड बनता है। अध्यक्ष के अधिकार सीज हैं और छह सदस्यों के पद खली हैं। एक सदस्य के चयन प्रक्रिया में भाग लेने पर रोक है। ऐसे में चयन प्रक्रिया तीन माह बाद ही शुरू होने के आसार दिख रहे हैं। संस्था प्रधानों के साक्षात्कार भी जून में रखे गए थे। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलावा पत्र भी भेज दिया गया था। बाद में साक्षात्कार स्थगित कर दिया गया।
news source-dainik jagran 12/07/2012

UP-नौ मंडलों में खुलेंगे राज्य विश्वविद्यालय

UP-नौ मंडलों में खुलेंगे राज्य विश्वविद्यालय
लखनऊ : केंद्र ने प्रदेश सरकार की मांग पर राज्य में जिन नौ विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया है, वे उन मंडलों में खोले जाएंगे जहां राज्य विश्वविद्यालय नहीं हैं। सूबे के आजमगढ़, बस्ती, मिर्जापुर, इलाहाबाद, मुरादाबाद, अलीगढ़, चित्रकूटधाम, सहारनपुर व देवीपाटन मंडल में राज्य विश्वविद्यालय नहीं हैं। प्रदेश में नये विश्वविद्यालयों की स्थापना के जरिये राज्य सरकार उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात (प्रवेश की दर) को बढ़ाना चाहती है। उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना भी इसका उद्देश्य है। प्रदेश के नौ मंडल मुख्यालयों में 13 राज्य विश्वविद्यालय स्थापित हैं। शेष नौ मंडलों में राज्य विश्वविद्यालय नहीं हैं। यहां के उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात सिर्फ 10.9 है जबकि राष्ट्रीय औसत 12.84 है। 11वीं पंचवर्षीय योजना के अंत तक उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात को बढ़ाकर 15 तक ले जाने का लक्ष्य तय किया गया था जिससे राज्य अभी कोसों दूर है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक और समस्या यह है कि 11 राज्य विश्वविद्यालयों से 3500 से अधिक कॉलेज संबद्ध हैं। कानपुर विवि से करीब 700, जौनपुर विश्वविद्यालय से करीब 600 और मेरठ विश्वविद्यालय से करीब 500 कॉलेज संबद्ध हैं। वहीं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नीति है कि एक विश्वविद्यालय से अधिकतम सौ कॉलेज ही संबद्ध किये जाएं। बड़ी संख्या में संबद्ध कॉलेजों के प्रबंधन के साथ नियंत्रण भी विश्वविद्यालयों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। राज्य सरकार की योजना नये विश्वविद्यालय स्थापित कर विश्वविद्यालयों पर कॉलेजों का बोझ कम करने की हंै। केंद्र को भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया था कि राज्य विश्वविद्यालयों के लिए जमीन राज्य सरकार मुहैया करायेगी जबकि निर्माण पर होने वाले व्यय में केंद्र सरकार से आर्थिक सहयोग का अनुरोध किया गया था। प्रत्येक नये विश्वविद्यालय के निर्माण पर 350 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है। नौ विश्वविद्यालयों के लिए कुल 3150 करोड़ रुपये की जरूरत दर्शायी गई थी। news source-dainik jagran 12/7/12

BETET-माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त 17,484 पदों की जिलावार सूची घोषित कर दी गई है।


BETET-माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त 17,484 पदों की जिलावार सूची घोषित कर दी गई है। नवंबर में 17,484 बनेंगे माध्यमिक शिक्षक
पटना : माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त 17,484 पदों की जिलावार सूची घोषित कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने बुधवार को सभी 38 जिलों की सूची को जारी करते हुए इसका समेकित ब्योरा नियोजन इकाइयों को भेज दिया है।
 जिलावार सूची  ----------------------------
मधेपुरा-295 खगड़िया-298 समस्तीपुर-513 अररिया-324 औरंगाबाद-714 पूर्वी चंपारण-546
गया-775 दरभंगा-514 बांका-528 बेगूसराय-502 भागलपुर-566 भोजपुर-784
बक्सर-354 शिवहर-76 सीतामढ़ी-358 सहरसा-267 सारण-932 रोहतास-832 पूर्णिया-320 नवादा-377
नालंदा-914 मुंगेर-408 मुंगेर-408 मुजफ्फरपुर-578 मधुबनी-648 लखीसराय-286 लखीसराय-286
किशनगंज-104 कटिहार-341 कैमूर-271 अरवल-263 जहानाबाद-164 जमुई-346 गोपालगंज-246
पश्चिम चंपारण-358 वैशाली-743 शेखपुरा-176 सुपौल-282 सिवान-495 

Wednesday, July 11, 2012

BETET-शिक्षकों की रिक्तियां घोषित की गई

BETET-शिक्षकों की रिक्तियां घोषित की गई
total seat-168676(1-5&6-8 class)  total seat -46635(6-8 class)
जिला- रिक्त पद (प्रारंभिक शिक्षक) पटना-7397, नालंदा-6652, नवादा-4412, रोहतास-5126, पूर्णिया-5339, अररिया-4445, अरवल-1684, औरंगाबाद-5887, बांका-4905, बेगूसराय-5982, भागलपुर-3477, भोजपुर-6153, बक्सर-3331, दरभंगा-6097, पूर्वी चंपारण-6910, गया-7663, जमुई- 4060, जहानाबाद-2723, गोपालंगज-3998, कैमूर-2443, कटिहार-3352, खगडि़या-2816, किशनगंज-1547, लखीसराय-889, मधेपुरा-4577, मधुबनी-5968, मुंगेर-3017, मुजफ्फरपुर-8315, सहरसा-2581, समस्तीपुर-7869, सारण-3869, शेखपुरा-1242, शिवहर-486, सीतामढ़ी-5094, सिवान-4569, सुपौल-4351, वैशाली-4641, पश्चिम चंपारण-4811
पांच तक के लिए स्वीकृत नये विद्यालय खोलने हेतु रिक्तियों में उर्दू शिक्षक के पद शामिल हैं, जो जिला द्वारा जरूरत के हिसाब से वितरित होंगे। उर्दू के कम से कम एक पद सभी प्रारंभिक विद्यालयों में दिये जाएंगे। जो बच्चे उर्दू पढ़ना चाहेंगे, उनके पढ़ने की मुकम्मल व्यवस्था होगी। कक्षा छह से आठ के लिए स्वीकृत विषयवार पदों में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत भाषा के पद शामिल हैं। मगर किसी एक विषय या किसी भाषा के एक से अधिक पद एक ही विद्यालय में नहीं दिये जाएंगे। विभागीय प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा के आदेश पर जारी इन रिक्तियों के मुतल्लिक यह व्यवस्था भी है कि पूर्व से नियोजित जो शिक्षक उप शास्त्री योग्यताधारी हैं और मिडिल स्कूल में पदस्थापित हैं, उन्हें संस्कृत शिक्षक एवं उस पद को संस्कृत विषय का पद माना जाएगा। उस मिडिल स्कूल में अलग से कोई संस्कृत शिक्षक का पद नहीं होगा। इसी तरह विषयवार गणित, विज्ञान एवं भाषा के शिक्षकों का नियोजन मिडिल स्कूलों में किया जाएगा। प्रधान सचिव के अनुसार माध्यमिक विद्यालयों में 17, 583 शिक्षकों का नियोजन होना है।प्लस-टू स्कूलों में शिक्षकों के नियोजन (नियुक्ति) प्रक्रिया में थोड़ा विलंब होगा। शिक्षा विभाग डेढ़ माह बाद यानी सितंबर में इसका शिड्यूल जारी करेगा। इधर, मंगलवार को प्रारंभिक विद्यालयों में कुल 168676 रिक्त पदों की जिलेवार सूची जारी कर दी गई। जिले की समेकित सूची को जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सौंप दी गई है। माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक अजीत कुमार ने बताया कि राज्य के करीब 500 प्लस-टू माध्यमिक स्कूलों में इंटर की पढ़ाई प्रारंभ हो गई है, जबकि 600 और प्लस-टू स्कूलों में इंटर की पढ़ाई प्रारंभ होनी है। प्लस-टू स्कूलों में विषयवार कितने शिक्षकों की जरूरत है, इसके बारे में जिलों से पूरा ब्योरा अगले एक-डेढ़ माह में मिल जाएगा। इसके बाद शिक्षकों के नियोजन संबंधी शिड्यूल जारी किया जाएगा।
news source-dainik jagran 11/7/12

Tuesday, July 10, 2012

CDS के 734 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त


 CDS के 734 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त

इलाहाबाद : सम्मिलित रक्षा सेवा (2) 2012 के लिए शुल्क भुगतान नहीं करने पर संघ लोक सेवा आयोग ने 734 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र अस्वीकार कर दिए हैं। इन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, पर आयोग को आवेदन शुल्क से संबंधित प्रमाण बैंकों ने नहीं दिया। आयोग ने जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र अस्वीकृत किए हैं उनके नाम, रजिस्ट्रेशन आइडी और ट्रान्जेक्शन आइडी यूपीएससी.जीओवी.इन पर अपलोड कर दिया है।

आयोग ने जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र निरस्त किए हैं, उनसे आवेदन शुल्क के साक्ष्यों के साथ अवर सचिव, सीडीएस संघ लोक सेवा आयोग से 22 जुलाई तक परीक्षा में शामिल होने की अपील की जा सकती है।
news source-dainik jagran 10/07/12

UPPCS-लोअर, विशेष चयन प्री का परिणाम घोषित

UPPCS-लोअर, विशेष चयन प्री का परिणाम घोषित

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : लोक सेवा आयोग ने सोमवार को सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (विशेष चयन-2008) की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। मुख्य परीक्षा के लिए कुल 2694 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इनमें 438 अभ्यर्थी कॉमन हैं। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर 2010 को किया था। प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 68,528 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 35,853 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। परीक्षा परिणाम लोक सेवा आयोग की वेबसाइट यूपीपीएससी.ओआरजी.इनपर देखा जा सकता है। अनुक्रमांक 045347 का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण परीक्षा परिणाम औपबंधिक रखा गया है। लोअर विशेष चयन में कुल 16 संवर्गो के पद हैं। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक व कटऑफ मा‌र्क्स की सूचना शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। आयोग ने इस संबंध में सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत किसी भी प्रकार के आवेदन पत्र न स्वीकार किए जाने की बात कही है।

परीक्षा मुख्य परीक्षा 11 अगस्त से

लोक सेवा आयोग ने मुख्य परीक्षा की तिथि भी तय कर दी है। मुख्य परीक्षा 11 अगस्त 2012 से आयोजित की जाएगी। आयोग जल्द ही मुख्य परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी करेगा। लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक आरपी सिंह ने बताया कि मुंसिफ मजिस्ट्रेट मुख्य परीक्षा की तरह ही लोअर विशेष चयन मुख्य परीक्षा के आवेदन पत्र भी ऑनलाइन भरने होंगे। जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा। ऑनलाइन सूचना भरने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट आयोग को भेजना होगा। मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाक से नहीं भेजे जाएंगे। प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। आयोग जल्द ही आरओ/एआरओ का परीक्षा परिणाम भी घोषित करेगा।
news source-dainik jagran 10/07/12

UPTET-अब 12 को लखनऊ में होगा प्रदर्शन

UPTET-अब 12 को लखनऊ में होगा प्रदर्शन
बदायूं : यूपी टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के अभ्यर्थियों की बैठक मालवीय आवास पर हुई। इसमें बारह जुलाई को लखनऊ धरना प्रदर्शन में पहुंचने की रूपरेखा बनाई गई।
जिलाध्यक्ष हृदयेंद्र शर्मा ने कहा कि जिले के सभी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ पहुंचे। उन्होंने कहा कि 11 जुलाई को शाम साढ़े पांच बजे वाली ट्रेन से लखनऊ रवाना होना है। इसलिए सभी अभ्यर्थी शाम साढ़े चार बजे बदायूं स्टेशन पर एकत्र हों।
जिला उपाध्यक्ष चक्रेश कुमार ने कहा कि लखनऊ धरने में सरकार को दो टूक चेतावनी दे दी जाएगी कि टीईटी प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर भर्ती प्रक्रिया शुरु नहीं हुई तो मोर्चा उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा। इस मौके पर पवन कुमार सिंह, सुनील शर्मा, विश्राम सिंह, छविनाथ शर्मा, दर्पण यादव, पूजा भारद्वाज व अनीता सक्सेना आदि मौजूद थे।news source -dainik jagran 10/07/12

UP-सितंबर से मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, काम ठुकराने वाले नहीं होंगे हकदार



UP-सितंबर से मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, काम ठुकराने वाले नहीं होंगे हकदार

उत्तर प्रदेश सरकार ने बेरोजगारी भत्ता पाने वाले नौजवानों के लिए काम की तलाश कर ली है। उन्हें फिलहाल जातीय, आर्थिक व सामाजिक जनगणना के सर्वेक्षण काम में लगाने का फैसला किया गया है। इसके अलावा उनसे पल्स पोलिया की खुराक बांटने के लिए घरों को चिह्नित करने जैसे काम भी लिए जा सकते हैं।

इसके अलावा उन्हें तमाम सरकारी योजनाओं में गड़बड़ियों की शिकायत मिलने पर पात्रों की सूची मिलान करने का काम भी सौंपा जा सकता है। सरकार की मंशा इन कामों के जरिए बेरोजगारों को प्रशिक्षित करने का भी है।

बेरोजगारी भत्ते के बदले काम लेने का जिम्मा डीएम का होगा। डीएम की अध्यक्षता में बनी निगरानी कमेटी ही अपने जिले में बेरोजगारी भत्ते के पात्र लोगों को उनके लिए काम तलाश कर उनसे काम लेगी। कमेटी में सीडीओ, बैंकों के अधिकारी व अन्य अफसर होंगे।

काम लेने का मकसद बेरोजगारों के कौशल में बढ़ोतरी करना है ताकि भविष्य में वह या तो खुद का रोजगार करने लायक हों, या वह सरकारी नौकरी के लिए अपनी योग्यता को बढ़ा सके। मसलन, किसी को अगर टाइपिंग आती है तो उससे टाइपिंग का काम कराया जा सकता है। इससे उसकी योग्यता बढ़ेगी।

श्रम विभाग के मुताबिक बेरोजगारों के लिए काम अस्थायी तौर पर ही लिया जाना है ऐसे में वे काम चिन्हित किए जा रहे हैं जो केवल कुछ माह ही चलते हैं। सरकार बेरोजगारों को हर माह हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता सितंबर से बांटना शुरू करेगी। जो बेरोजगार तय काम नहीं करेंगे उनके बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलेगा।

कौन-कौन से काम का है प्लान
--बीपीएल सूची में गड़बड़ियों की शिकायतें की जांच
--मूल सूची व लाभार्थियों की सूची से मिलान का काम
--विधवा, विकलांग व वृद्धा पेंशनरों सूची की जांच

बेरोजगारी भत्ते के बदले काम लेने की मंशा यह है कि बेरोजगार युवाओं में जो भी कौशल है उसके अनुरूप काम देकर उनके कौशल की बढ़ोतरी की जाए। इससे बेरोजगार रोजगार पाने के लिए ज्यादा प्रयत्नशील होंगे। उनके पास कौशल व दक्षता बढ़ाने के मौके इसी तरह के काम से मिलेंगे।--शैलेश कृष्ण, प्रमुख सचिव (श्रम)
news source-amar ujala -10/07/12

Monday, July 9, 2012

JTET- चयनित शिक्षकों को केंद्रीय विद्यालय द्वारा निर्धारित प्रति घंटी की दर से 120 रुपये मानदेय भुगतान की बात

JTET- चयनित शिक्षकों को केंद्रीय विद्यालय द्वारा निर्धारित प्रति घंटी की दर से 120 रुपये मानदेय भुगतान की बात

रांची : अब राज्य के 89 मॉडल स्कूलों में जुगाड़ के कमरे व ठेके पर नियुक्त शिक्षकों के भरोसे पढ़ाई शुरू होगी। पिछले वर्ष 40 मॉडल स्कूलों में इस तरह पढ़ाई शुरू हुई थी। मानव संसाधन विकास विभाग ने 49 अन्य नए मॉडल स्कूलों में भी पढ़ाई शुरू करने को लेकर शनिवार को आदेश जारी कर दिया। साथ ही कक्षा छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने को लेकर बाकायदा झारखंड एकेडमिक कौंसिल (जैक) को निर्देश भी भेज दिया गया। जैक को इन 49 स्कूलों के लिए भी जुलाई माह में प्रवेश परीक्षा आयोजित करने को कहा गया है। प्रत्येक स्कूल में कक्षा छह में चालीस छात्र-छात्राओं का नामांकन होगा।

विभाग ने आरडीडीई और डीईओ को प्रखंडों की सूची भेजकर उच्च या मध्य विद्यालय के खाली दो-तीन कमरों या भाड़े के कमरे में स्कूल शुरू करने का निर्देश दिया है। बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रत्येक स्कूल में सामाजिक विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी विषय के संविदा पर घंटी आधारित शिक्षक नियुक्ति करने का भी निर्देश है। शिक्षकों का चयन डीईओ, डीएसई तथा डीसी द्वारा मनोनीत अनुसूचित जाति या जनजाति के प्रतिनिधि पदाधिकारियों की सदस्यता वाली समिति द्वारा किया जाएगा। चयनित शिक्षकों को केंद्रीय विद्यालय द्वारा निर्धारित प्रति घंटी की दर से 120 रुपये मानदेय भुगतान की बात कही गई है। एक शिक्षक को एक दिन के अधिकतम पांच कक्षाओं के मानदेय का भुगतान होगा।

JTET-सफल अभ्यर्थियों ने की बैठक

JTET-सफल अभ्यर्थियों ने की बैठक
रांची : टेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों ने दादा-दादी पार्क में रविवार को बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि सफल अभ्यर्थी अपने हक के लिए राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे। उनकी मांगें पूरी नहीं करने पर 24 जुलाई से आमरण अनशन किया जाएगा। बैठक में कुंदन मंडल, सतीश चौबे, प्रवीण कुमार, मुकेश पांडेय आदि थnews source-dainik jagran 09/07/2012

SSC-परीक्षा में शामिल हुए 65.11 फीसद अभ्यर्थी

परीक्षा में शामिल हुए 65.11 फीसद अभ्यर्थीइलाहाबाद, कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय (टीयर-1) परीक्षा- 2012 के तीसरे चरण की परीक्षा रविवार को आयोजित हुई। इसमें इलाहाबाद-पटना क्षेत्र में 65.11 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। तीन चरणों में आयोजित होने वाली सीजीएल (टीयर 1) परीक्षा -2012 का पहला व दूसरा चरण एक जुलाई को आयोजित किया गया था। तीसरे चरण की परीक्षा आठ जुलाई को हुई। कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र, इलाहाबाद के क्षेत्रीय निदेशक जेपी गर्ग ने बताया कि परीक्षा के लिए लगभग चार लाख आठ हजार परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। एक जुलाई को दो चरणों में 199200 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। रविवार को 12 शहरों में 304 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। इसमें एक लाख 32 हजार 118 अभ्यर्थी शामिल हुए। इलाहाबाद में 66.8 प्रतिशत ने दी परीक्षा : इलाहाबाद के 43 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 12452 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। यहां 18646 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। इसी तरह लखनऊ में 65.7 प्रतिशत उपस्थिति रही। यहां 45 परीक्षा केंद्रों पर 12691 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वाराणसी में 59.86 ने परीक्षा दी। यहां 11232 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था इनमें से 6723 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा में दो सौ अंकों के प्रश्न पत्र में चार खंड शामिल रहे। सामान्य बुद्धि एवं तर्क, सामान्य जानकारी, मात्रात्मक अभिक्षमता और अंग्रेजी परिज्ञान के पचास-पचास सवाल थे। अभ्यर्थियों को मात्रात्मक अभिक्षमता के खंड को हल करने में मुश्किल हुई।news source-dainik jagran 09/07/12

UPTET-सरकार के रवैये से टीईटी अभ्यर्थियों में रोष

UPTET-सरकार के रवैये से टीईटी अभ्यर्थियों में रोष

जौनपुर: टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को टीडी कालेज स्थित मारुति मंदिर पर हुई। इसमें सरकार के रवैये पर रोष व्यक्त करते हुए शपथ लिया कि यदि पुरानी विज्ञप्ति के साथ कोई छेड़छाड़ किया गया तो टीईटी उत्तीर्ण छात्र आजीवन सपा सरकार का विरोध करेगी।

टीईटी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि सरकार जबरदस्ती करते हुए गलत तरीके को अपनाने के लिए पहल कर रही है। यदि सरकार अपनी मंशा को स्पष्ट न करने पर प्रदेश मुख्यालय पर संघर्ष मोर्चा 12 जुलाई को प्रदेशव्यापी आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।

टीईटी संघर्ष मोर्चा ने सरकार द्वारा बार-बार कोर्ट से समय मांगने का विरोध किया और चेतावनी दिया कि यदि सरकार इस बार भी कोर्ट में अपना स्पष्टीकरण नहीं देती है तो आंदोलन के रुप के लिए सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी। शपथ लेने वालों में जिलाध्यक्ष अजीत यादव, महेन्द्र राज यादव, सर्वेश मौर्य, मनोज सेठ, अवनीश मौर्य, मंगला प्रसाद यादव, दिवाकर यादव, धनंजय सिंह प्रमोद सिंह, प्रियंका अस्थाना, सरिता शुक्ला आदि मौजूद रहे। NEWS SOURCE-dainik jagran 09/07/12

UPTET-शिक्षक चयन प्रक्रिया में टीईटी मेरिट के आधार पर नियुक्ति किये जाने की मांग


शिक्षक चयन प्रक्रिया में टीईटी मेरिट के आधार पर नियुक्ति किये जाने की मांग
कानपुर (एसएनबी)। शिक्षक चयन प्रक्रिया में टीईटी मेरिट के आधार पर नियुक्ति किये जाने की मांग को लेकर रविवार को टीईटी उत्तीर्ण छात्र सांसद राकेश सचान के आवास के बाहर जा धमके। उन्होंने सांसद के किदवईनगर स्थित आवास के बाहर जमकर नारेबाजी की। छात्रों का शोर सुनकर सांसद बाहर आये और उन्होंने छात्रों की मांगों को सुना। छात्रों ने उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसपर सांसद ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह उनकी मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रत्नेश पाल ने बताया कि टीईटी मेरिट के आधार पर नियुक्ति किये जाने का मामला कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट बार-बार प्रदेश सरकार को समय दे रही हैं, इसके बावजूद भी सरकार इस मामले में देरी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया के बदलने से लाखों छात्रों का शिक्षक बनने का सपना मिट जायेगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस मामले में सरकार कोई ठोस कदम उठाये, ताकि हमारा भविष्य चौपट होने से बच सके। यहां पर सुशील पाल, उमेश सचान, अभिरुचि सचान, अरविंद सचान, विजय सिंह तोमर, दिनेश पांडेय आदि मौजूद थे।

news source-RS 09/07/12

CPMT-सीपीएमटी काउंसिलिंग 16 जुलाई से

सीपीएमटी काउंसिलिंग 16 जुलाई से

इलाहाबाद सहित प्रदेश के चार जिलों में होगी
डीजीएमई ने पहले चरण के लिए की घोषणा
आवेदन के साथ काउंसिलिंग शुल्क लेने के बाद भी दोबारा शुल्क मांगा

इलाहाबाद। संयुक्त मेडिकल प्रवेश परीक्षा (सीपीएमटी) में सफल छात्रों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गईं। महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा (डीजीएमई) की ओर से सीपीएमटी के पहले चरण की काउंसिलिंग के लिए 16 से 24 जुलाई के बीच की तिथि घोषित की गई है। डीजीएमई की ओर से काउंसिलिंग के लिए 300 रुपए और 5000 रुपए धरोहर राशि जमा कराना होगा। पहले चरण की काउंसिलिंग के लिए प्रदेशभर में चार केन्द्र बनाए गए हैं।
डीजीएमई ने एसपीजीआई लखनऊ,जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर, एमएलएन मेडिकल कॉलेज इलाहाबाद और एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज मेरठ के मेडिसिन सेंटर को काउंसिलिंग सेंटर बनाया है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि फार्म के साथ काउंसिलिंग शुल्क लेने के बाद भी फिर से काउंसिलिंग शुल्क लगा दिया गया। काउंसिलिंग में डॉ.अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज की 100 सीटों को भी शामिल किया गया है। इन सीटों को मिलाकर अब एमबीबीएस की कुल सीटें 1049 हो गईं हैं।

SSC-गणित ने अभ्यर्थियों के सामने मुश्किल पैदा की।

एसएससी परीक्षा में शामिल हुए 65.11 फीसदी अभ्यर्थी
 इलाहाबाद :

कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय (टीयर-1) परीक्षा- 2012 के तीसरे चरण की परीक्षा रविवार को आयोजित हुई। इसमें इलाहाबाद-पटना क्षेत्र में 65.11 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

तीन चरणों में आयोजित होने वाली सीजीएल (टीयर 1) परीक्षा -2012 का पहला व दूसरा चरण एक जुलाई को आयोजित किया गया था। तीसरे चरण की परीक्षा आठ जुलाई को हुई। कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र, इलाहाबाद के क्षेत्रीय निदेशक जेपी गर्ग ने बताया कि परीक्षा के लिए लगभग चार लाख आठ हजार परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। एक जुलाई को दो चरणों में 199200 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। रविवार को 12 शहरों में 304 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। इसमें एक लाख 32 हजार 118 अभ्यर्थी शामिल हुए।

UPTET-डिग्रियों का डाटाबेस हो तो बनेगी बात

UPTET-डिग्रियों का डाटाबेस हो तो बनेगी बात
बलिया: टीईटी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में रविवार को कंपनी बाग में हुई बैठक में नियुक्ति में होने वाले विलंब पर विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्षीय संबोधन में अतुल सिंह ने कहा कि सरकार प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति में देरी कर टीईटी पास बेरोजगारों का मानसिक व आर्थिक शोषण कर रही है। सरकार को एक तरफ तो बेरोजगारी भत्ता के लिए जमा किए गए भारी संख्या में कागजातों की जांच व छंटाई करने के लिए पर्याप्त समय है वहीं टीईटी के अंक त्रुटियों को छांटने में इतना वक्त लग रहा है। कहा कि सरकार बेरोजगारों के साथ जो सांप-सीढ़ी का खेल खेल रही है उसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार फर्जीवाड़ा रोकने के मूड में खुद ही नहीं है। अगर उसकी मंशा ठीक होती तो वह शैक्षिक डिग्रियों का डाटाबेस तैयार कराकर उसका सत्यापन कराती तो सारी चीजें अपने आप स्पष्ट हो जातीं। उसे जांच कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक कर देनी चाहिए। कहा कि इसके लिए उप्र टीईटी संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर समस्त अभ्यर्थी 12 जुलाई को लखनऊ पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेगे। बैठक में संजय पाण्डेय, सतीश सिंह, पीयूष, राजेश, दिग्विजय, विकास, दिनेश, कमल नारायण, मंजीत, कमलेश आदि मौजूद रहे। संचालन नागेन्द्र यादव ने किया। news source-dainik jagran 9/7/12

Sunday, July 8, 2012

बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी-सावन में नौकरियों की बरसात


सावन में नौकरियों की बरसात

बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। सावन में नौकरियों की बरसात हो रही है। सरकारी के साथ ही निजी संस्थानों ने भी बेरोजगारों के लिए द्वार खोल दिए हैं। स्वास्थ्य, मर्चेट नेवी, फायर सर्विस, सेना, रेलवे सहित अन्य में संस्थानों में विभिन्न पदों के लिए 84 हजार भर्तियां निकली हैं।

रिक्त पद एक नजर में
- कर्मचारी चयन आयोग-क्लर्क व डीईओ। 12 हजार पद। दस अगस्त।
- रेलवे भर्ती बोर्ड। टेक्नीशियन। 12042 पद। 16 जुलाई। - सशस्त्र सीमा बल। सिपाही। 1524 पद। नौ अगस्त।

UP-सरकारी विद्यालयों के छात्रों को पहले मिलेगा लैपटॉप

सरकारी विद्यालयों के छात्रों को पहले मिलेगा लैपटॉप

आगरा। सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास विद्यार्थियों को सबसे पहले टैबलेट और लैपटॉप मिलेगा। इसके बाद अशासकीय सहायता प्राप्त, मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त अरबी फारसी, संस्कृत शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त और वित्तविहीन विद्यालयों में इसका वितरण होगा। सबसे अंत में सीबीएसई व आईसीएससी से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जाएगा। जिले में लैपटॉप व टैबलेट वितरण का केंद्र तहसील मुख्यालय पर होगा।

अब नौकरियां भी दिलाएगी फेसबुक, लांच करेगी जॉब बोर्ड

अब नौकरियां भी दिलाएगी फेसबुक, लांच करेगी जॉब बोर्ड
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक जल्द ही नौकरियां दिलाने का काम भी करेगी। नई जॉब की जानकारी देने वाली मौजूदा कंपनियों के साथ मिलकर फेसबुक अपना जॉब बोर्ड लांच करेगी।

सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि ब्रांचआउट, जॉबवाइट और वर्क 4लैब्स कम से कम तीन ऐसी कंपनियां हैं, जो फेसबुक के जॉब बोर्ड के लिए प्लेटफॉर्म तैयार करेंगी। लिंकेडलिन जैसी साइटों की बढ़ती लोकप्रियता के मद्देनजर फेसबुक यह कदम उठा रही है। लिंकेडलिन सोशल नेटवर्किंग के क्षेत्र में भी कदम बढ़ा रही है।

हालांकि फेसबुक पर जॉब पोस्ट के बारे में न्यूज फीड में दिखेगा या नहीं, यह अभी साफ नहीं है। कैरियर रिक्रूटमेंट को लेकर कई बड़ी कंपनियों की फेसबुक पर मौजूदगी पहले से ही है, लेकिन जॉब पोस्टिंग और सर्च के लिए एक केंद्रीय सिस्टम इस सोशल साइट पर नौकरी की तलाश और आसान बना देगा।

UPTET-यूपी में बड़े स्तर पर होगी टीचरों की भर्ती

UPTET-यूपी में बड़े स्तर पर होगी टीचरों की भर्ती
लखनऊ।। अखिलेश सरकार अब यूपी में बड़े पैमाने पर टीचरों की भर्ती शिरू करने वाली है। भर्ती पर निर्णय आगामी अगस्त महीने के पहले हफ्ते तक ले लिया जाना है।

हाईकोर्ट ने भी इस मामले में भर्ती की राह को आसान बनाने के लिए राज्य सरकार को मौका दिया है जिससे टीटीई उत्तीर्ण कैंडिडेट की सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति हो सके।

इस समय कई हजार पद पर टीटीई उत्तीर्ण कैंडिडेट्स की सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति को लेकर जारी विज्ञापन पर लगी रोक समाप्त हो चुकी है। हाईकोर्ट ने इसके लिए पारदर्शिता बरतने की सलाह अखिलेश सरकार को दी है और कहा है कि वह चार हफ्ते के भीतर अपनी योजना को कोर्ट के सामने रखे। सरकार को इसके लिए शपथ पत्र भी देना होगा।

एजुकेशन डिपार्टमेंट के प्रिंसपल सेक्रेट्री से लेकर मिनिस्टर तक यह चाह रहे हैं कि नई भर्ती का प्रोसेस जल्द शुरू हो और लोग बेराजगार नहीं रहें।

जज अरुण टंडन की कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई छह अगस्त को करेगी। सरकारी सूत्रों के अनुसार इस मामले का न्याय विभाग अध्ययन कर रही है और वहां से रिपोर्ट आते ही अखिलेश सरकार भर्ती प्रक्रिया की जानकारी एवं प्रगति रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करेगी।

Saturday, July 7, 2012

UP-उत्‍तर प्रदेश में भर्ती किए जाएंगे एक लाख सिपाही

उत्‍तर प्रदेश में भर्ती किए जाएंगे एक लाख सिपाही 
उत्‍तर प्रदेश में जल्द ही एक लाख सिपाहियों की भर्ती की जाएगी। राज्य सरकार ने कानून व्यवस्‍था दुरुस्त करने के लिए पुलिस को नया कलेवर देने का फैसला भी किया है। अब एफआईआर दर्ज न करने पर थाना प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई की होगी। यह जानकारी एडीजी कानून व्यवस्था जगमोहन यादव ने दी ।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 35 हजार नए सिपाही हाल ही में थानों में तैनात किए गए हैं। एक साल में अतिरिक्त ए‌क लाख सिपाही तैनात हो जाएंगे।news source-amar ujala 07/07/2012

IIIT-दाखिले के साथ 10 लाख का ऑफर लेटर

IIIT-दाखिले के साथ 10 लाख का ऑफर लेटर
 इलाहाबाद ट्रिपलआइटी, इलाहाबाद में बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में दाखिला लेने वाले 45 छात्रों की तो लॉटरी ही निकल पड़ी। संस्थान में प्रवेश के साथ ही इन छात्रों को अपोलो हॉस्पिटल से न सिर्फ दस लाख रुपये सालाना पैकेज का ऑफर मिला है, बल्कि उनकी पढ़ाई का खर्च भी अस्पताल प्रबंधन उठाएगा। ट्रिपलआइटी, इलाहाबाद देश का एक मात्र सरकारी संस्थान है, जहां से बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में एमटेक कोर्स इसी शैक्षिक सत्र से शुरू किया गया है

SSC-सीपीओ सिपाही में 889 अभ्यर्थी और सफल

सीपीओ सिपाही में 889 अभ्यर्थी और सफल
इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग ने शुक्रवार को केंद्रीय सुरक्षा बलों में सिपाही के पदों पर आयोजित भर्ती का परिणाम रिवाइज कर दिया है। रिवाइज परिणाम में 877 पुरुष व 12 महिला अभ्यर्थी और सफल घोषित किए गए हैं। इसके अलावा 296 अभ्यर्थियों को रिजर्व रखा गया है। रिवाइज परिणाम आयोग की वेबसाइट एसएससी.एनआइसी.इन पर देखा जा सकता है।

कर्मचारी चयन आयोग ने बीएसएफ, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ और एसएसबी में सिपाही के पद पर भर्ती के लिए देशभर में एक साथ पांच जून 2011 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा का परिणाम 18 नवंबर 2011 को घोषित किया गया था। परिणाम घोषित होने के बाद आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों से वर्ग बदलने, स्टेट कोड, बॉर्डर, नक्सल स्टेट के आप्शंस व मेडिकल परिणाम छूटने, रिवाइज मेडिकल के आवेदन आए थे। आयोग ने सभी आवेदन पत्रों पर विचार के बाद रिवाइज परिणाम घोषित कर दिया है। बीएसएफ में 322, सीआइएसएफ 134, सीआरपीएफ 137 व एसएसबी में 284 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। 12 महिला अभ्यर्थियों को भी अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है। इनमें से बीएसएफ में चार, सीआइएसएफ में सात व सीआरपीएफ में एक महिला अभ्यर्थी सफल हुई है।news source-dainik jagran 07/07/2012

UP- प्रदेश से बाहर पढ़ने जाने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट और लैपटॉप देने का कोई प्रावधान नहीं

UP- प्रदेश से बाहर पढ़ने जाने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट और लैपटॉप देने का कोई प्रावधान नहीं

2012 में दसवीं और बारहवीं पास करने वाले विद्यार्थियों में फ्री टैबलेट और लैपटॉप बांटने के लिए मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने शासनादेश जारी किया दिया। शासनादेश में टैबलेट और लैपटॉप खरीद के मानक भी तय कर गए दिए हैं। लेकिन शासनदेश में प्रदेश से बाहर पढ़ने जाने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट और लैपटॉप देने का कोई प्रावधान नहीं किया गया है।

ऐसे में सूबे के लाखों विद्यार्थी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस ड्रीम प्रोजेक्ट से लाभान्वित होने से वंचित रह जाएंगे। शासनादेश में 2012 में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के अधीन राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्त विहीन मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट पीसी एवं लैपटॉप उपलब्ध कराया जाएगा। सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास विद्यार्थियों को पहले टैबलेट और लैपटॉप मिलेगा। शासनदेश में कहा गया है कि टैबलेट और लैपटॉप की खरीद केन्द्रीयकृत व्यवस्था के तहत ग्लोबल टेंडर के माध्यम से होगी।

Friday, July 6, 2012

UPTET-टीईटी अभ्यर्थियों ने किया उपद्रव, तोड़फोड़

UPTET-टीईटी अभ्यर्थियों ने किया उपद्रव, तोड़फोड़
 इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में सफल अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार पर हीला-हवाली का आरोप लगाते हुए एकलव्य चौराहा पर जाम लगा दिया। प्रदर्शन के दौरान रोडवेज की एक बस में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई। कुछ देर तक आवागमन बाधित रहा। चालक की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन टीईटी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया। शिक्षक पात्रता परीक्षा का मामला अभी हाईकोर्ट में लंबित है। इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों की भर्ती एकेडमिक आधार पर करने के संकेत मिलने के बाद टीईटी अभ्यर्थियों का गुस्सा संगठित रूप ले लिया। अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार पर ढुलमुल रवैये का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। अभ्यर्थियों का कहना है कि लाखों अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर है। वह परीक्षा पास करने के बावजूद दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, जबकि प्रदेश में हजारों शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इसी बात को लेकर वह सिविल लाइंस स्थित एकलव्य चौराहे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने रोडवेज बस पर पथराव कर दिया। पथराव से बस के शीशे टूट गए। ड्राइवर ने इस बात की सूचना सिविल लाइंस पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे तीन छात्रों राम किंकर, वीरेंद्र पाल और सुल्तान अहमद को गिरफ्तार कर लिया। छात्रों की गिरफ्तारी की सूचना पर कई और छात्र भी सिविल लाइंस थाने पहुंच गए और छात्रों की रिहाई की मांग करने लगे, लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस का कहना है कि तीनों के खिलाफ तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्हें जेल भेजा जाएगा।news source-dainik jagran epeper 6/7/12

UPTET-टीईटी की विसंगतियां दूर करे सरकार-next hearing date-06/08/2012


UPTET-टीईटी की विसंगतियां दूर करे सरकार next hearing date-06/08/2012
हाईकोर्ट ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती के मामले में प्रदेश सरकार को दिया आखिरी मौका
• अमर उजाला ब्यूरो
इलाहाबाद। प्राथमिक शिक्षा विभाग में 72,825 सहायक अध्यापकों के पदों पर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती के मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को अंतिम मौका दिया है। अदालत ने कहा है कि टीईटी की विसंगतियों को चार हफ्ते में दूर कर लिया जाए। सरकार टीईटी परीक्षा की पारदर्शिता और अन्य विषयों पर अपना फैसला लेकर अदालत में हलफनामा दाखिल करे।
मामले की सुनवाई के लिए छह अगस्त 2012 की तिथि नियत करते हुए न्यायमूर्ति अरुण टंडन ने कहा कि केवल राज्य सरकार द्वारा निर्णय न ले पाने के कारण सहायक अध्यापकों की नियुक्तियां अधर में लटकी हैं। अत: राज्य सरकार इस विषय पर अपना निर्णय लेने में और विलंब न करे। अपर महाधिवक्ता सीबी यादव ने अदालत को आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार इस मामले पर शीघ्र निर्णय लेने के लिए प्रभावी कदम उठाएगी। जल्द ही इस मामले में सभी विसंगतियां दूर कर निस्तारण कर दिया जाएगा।
इस आश्वासन के बाद अदालत ने छह अगस्त की तिथि नियत की है। उल्लेखनीय है कि यादव कपिल देव और अन्य की ओर से सहायक अध्यापक पद पर चयन और नियुक्ति के लिए दिसंबर 2011 में जारी विज्ञापन को चुनौती दी गई थी। इस पर अदालत ने विज्ञापन पर रोक लगा दी थी।
इस बीच बीटीसी अभ्यर्थियों ने भी याचिका दाखिल करके सहायक अध्यापक पद के लिए नए सिरे से प्रशिक्षण देने से छूट की मांग की थी। अदालत के निर्देश पर सरकार ने हलफनामा दिया कि बीटीसी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण से मुक्त रखा जाएगा। अभ्यर्थियों ने टीईटी चयन को सहायक अध्यापक भर्ती में मेरिट न बनाए जाने की भी मांग की है। इन सभी विसंगितयों का निस्तारण छह अगस्त तक हो जाने की संभावना है।
news source -amar ujala 6/7/12
 

UPTET-टीईटी को अर्हताकारी परीक्षा का दर्जा!

टीईटी को अर्हताकारी परीक्षा का दर्जा!
जागरण ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की मेरिट को ही चयन का आधार बनाने के मायावती सरकार के फैसले को सपा सरकार ने बदलने का फैसला कर लिया है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की मंशा पर अमल करते हुए शासन ने टीईटी को राज्य में अर्हताकारी परीक्षा का दर्जा देने की तैयारी कर ली है। इसके लिए उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली, 1981 में संशोधन को निरस्त कर शिक्षकों के चयन की पुरानी व्यवस्था को बहाल किया जाएगा। इस संशोधन पर कैबिनेट की मुहर लगने के बाद पिछले साल 13 नवंबर को आयोजित टीईटी को अर्हताकारी परीक्षा का दर्जा हासिल हो जाएगा। मुख्य सचिव जावेद उस्मानी की अध्यक्षता में गठित समिति की सिफारिशों को जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी दिलाने की तैयारी है। एनसीटीई ने 11 फरवरी 2011 को राज्यों को जारी दिशानिर्देश में टीईटी को अर्हताकारी परीक्षा माना था। एनसीटीई की मंशा के अनुरूप राज्य सरकार ने भी सात सितंबर 2011 को शासनादेश जारी कर दिया था।
NEWS SOURCE-dainik jagran 5/07/12

Thursday, July 5, 2012

UPTET : धोखाधड़ी से अंक पाने वाले नहीं बनेंगे शिक्षक

UPTET : धोखाधड़ी से अंक पाने वाले नहीं बनेंगे शिक्षक
लखनऊ (ब्यूरो)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में धोखाधड़ी कर अंक पाने वाले शिक्षक नहीं बन पाएंगे। रमाबाई नगर की पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर ऐसे अभ्यर्थियों को बाहर किए जाने की तैयारी है। शासन स्तर पर इस संबंध में सहमति बन गई है। टीईटी 2011 के संबंध में कैबिनेट के लिए तैयार प्रस्ताव में इसे स्पष्ट कर दिया गया है। इसके अलावा मई 2012 में आयोजित होने वाली टीईटी अब नवंबर में आयोजित कराई जाएगी। कैबिनेट से इस संबंध में भी मंजूरी ली जाएगी।
मुख्य सचिव जावेद उस्मानी की अध्यक्षता में टीईटी परीक्षा में हुई गड़बड़ियों की जांच के लिए हाईपावर कमेटी बनाई गई थी। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सौंपी दी। सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट में रमाबाई नगर की पुलिस द्वारा की गई जांच रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया है। इसमें ही पुलिस की जांच रिपोर्ट में धोखाधड़ी कर अंक बढ़वाने वाले अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से बाहर रखने की बात की गई है। बताया जाता है कि कैबिनेट की बैठक में ऐसे अभ्यर्थियों को बाहर रखने पर भी निर्णय किया जाएगा। विभागीय जानकारों की मानें तो करीब 4500 के आंसर शीट पर फ्ल्यूड लगाकर अंक बढ़ाए गए हैं। इसके अलावा भी हजारों छात्रों के अंक बढ़ाए जाने के सुबूत मिले हैं। news source-amar ujala 04/07/12

uptet-next hearing date of uptet prt stay is 06/08/2012

next hearing date of  uptet prt stay is 06/08/2012

BETET-'एसटीईटी' पास को प्रारंभिक शिक्षक नियोजन में मौका


BETET-'एसटीईटी' पास को प्रारंभिक शिक्षक नियोजन में मौका

पटना : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में सफल 1.47 लाख अभ्यर्थियों के दोनों हाथ में लड्डू हैं। इस बार करीब 99 प्रतिशत अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने का सपना साकार हो जाएगा। टीईटी में 82 अंक लाने वाले करीब 11 हजार महिलाओं समेत अन्य आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों को भी शिक्षक नियोजन में शामिल किए जाने की प्रबल संभावना है। इसके लिए शिक्षा विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है। शीघ्र नीतिगत निर्णय की तैयारी है।

शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही ने बुधवार को बताया कि सरकार सभी सफल अभ्यर्थियों को शिक्षक पद पर नियोजित करने के पक्ष में है। किसी कीमत पर महिलाओं के लिए आरक्षित खाली रह गए सीटों में पुरुष अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं की जाएगी। प्रशिक्षित शिक्षकों की उम्रसीमा में छूट देने पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि शिक्षा के अधिकार के प्रावधान के आलोक में विद्यालयों में छात्रों के अनुपात में शिक्षक पदस्थापित हो सकें।

मंत्री के अनुसार जनता दरबार में एक वाजिब मामला आया था। यह कि 'टीईटी का फार्म भरने की तिथि से जिन अभ्यर्थियों के लिए नियोजन की उम्रसीमा एक साल बची थी, लेकिन रिजल्ट आने पर उनकी उम्र (40 वर्ष) पार कर गई। ऐसे तमाम अभ्यर्थी तो नियोजन प्रक्रिया में शामिल से वंचित रह जायेंगे, जबकि टीईटी के सर्टिफिकेट सात साल तक मान्य है।' मंत्री का मानना है कि जिन अभ्यर्थियों का 'ओवर एज' हो गया है, उनको नियोजन प्रक्रिया में शामिल किया जाना चाहिए। इसके लिए उम्रसीमा में छूट देने पर प्रधान सचिव से बातचीत हुई है और नीतिगत निर्णय के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

मंत्री के अनुसार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) में 88 हजार अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इनमें कक्षा 9वीं एवं 10वीं में नियोजन के लिए 60 हजार और 11वीं तथा 12वीं कक्षा में नियोजन के लिए 28 हजार अभ्यर्थी शामिल हैं। मगर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में करीब 18 हजार ही रिक्तियां हैं। ऐसे में एसटीईटी के जो अभ्यर्थी बच जायेंगे उन्हें प्रारंभिक विद्यालयों में नियोजित होने का अवसर दिया जाएगा। इस पर भी नीतिगत निर्णय लेकर प्रस्ताव को मंजूरी कराने पर सहमति बनी है। प्रारंभिक विद्यालयों में 1.70 लाख रिक्तियां हैं, जबकि टीईटी में कुल 1.47 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इनमें 25 हजार 'कामन' हैं। इस प्रकार 1.22 लाख अभ्यर्थियों को प्रारंभिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में शामिल होंगे। इनमें भी 10 प्रतिशत अभ्यर्थी नियोजन के लिए आवेदन नहीं भी कर सकते हैं। news source-dainik jagran 5/7/12

BETET-अब नियुक्त होंगे 1.70 लाख प्रारंभिक शिक्षक


अब नियुक्त होंगे 1.70 लाख प्रारंभिक शिक्षकजागरण ब्यूरो, पटना : राज्य में अब 1.70 लाख प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इससे पूर्व के शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में छूट गए अभ्यर्थियों को मौका मिलने की उम्मीद जगी है। यह निर्णय राज्य सरकार ने सभी जिलों से रिक्तियों और अतिरिक्त शिक्षकों के खाली पदों की संख्या उपलब्ध होने के मद्देनजर लिया है। इससे पहले प्रदेश में सवा लाख शिक्षकों की नियुक्ति करने की घोषणा की गई थी।

शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की नियुक्ति के मद्देनजर आगामी 6 जुलाई को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक मुख्यालय में बुलाई है। बैठक में शिक्षकों के नियोजन प्रक्रिया शुरू करने संबंधी आवश्यक जानकारी दी जाएगी। इसी दिन जिला स्तर पर उपलब्ध रिक्तियों की सूची भी उपलब्ध कराई जाएगी।

शिक्षा विभाग के प्रवक्ता आरएस सिंह के मुताबिक राज्य के 71 हजार प्रारंभिक विद्यालयों में रिक्तियों के मद्देनजर ही 1.70 लाख शिक्षकों के नियोजन करने का निर्णय लिया गया है। नियोजन में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। श्री सिंह के अनुसार ऐसे करीब 25 हजार अभ्यर्थी हैं जिन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) के रिजल्ट में 82 अंक लाया है जो नियोजन के लिए जरूरी 55 प्रतिशत अंक से कम (54.5 फीसद) है। ऐसे अभ्यर्थियों को शिक्षक नियोजन में शामिल करने पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जा रहा है। इन अभ्यर्थियों से जुड़ी अंकों की संचिका बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा गया है।

शिक्षा विभाग के इस पहल से टीईटी में उत्तीर्ण अधिकांश अभ्यर्थियों के लिए शिक्षक बनने का सपना साकार होने जा रहा है। ध्यान रहे कि टीइटी में कुल 37 हजार 337 महिलाएं ही उत्तीर्ण हुई हैं। इनमें 13 हजार 261 महिलाएं पहली से पांचवीं कक्षा में शिक्षकों के बहाली के लिए उत्तीर्ण हुई हैं, जबकि 24 हजार 74 महिलाएं कक्षा छह से आठवीं तक के शिक्षकों की बहाली के लिए सफल हुई हैं। वैसे शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) में कुल 1.47 लाख परीक्षार्थी सफल हुए हैं।

---------

टीईटी-एसटीईटी पास अभ्यर्थयों को 15 जुलाई के बाद मिलेंगे सर्टिफिकेट

जागरण ब्यूरो, पटना : राज्य में प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) और माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को आगामी 15 जुलाई के बाद से प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। शिक्षा विभाग के प्रवक्ता आरएस सिंह के मुताबिक टीईटी और एसटीईटी में सफल अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र उसी जिले में मिलेंगे जिस जिले से वे परीक्षा में शामिल होकर उत्तीर्ण हुए हैं। शिक्षक पद पर नियोजन के लिए आवेदन पत्र के साथ अभ्यर्थी को प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा। खास बात यह कि प्रमाण पत्र की मान्यता सात साल के लिए है। news source-dainik jagran 4/7/12